पुरेना में सगुना बाई ने न्यौता भोज कराया* *पुरेना में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया**संकुल समन्वयक,नोडल अधिकारी और विकास खंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे*

*पुरेना में सगुना बाई ने न्यौता भोज कराया* 
*पुरेना में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया*

*संकुल समन्वयक,नोडल अधिकारी और विकास खंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे*

छुई खदान _शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना में 26 जून 2024 को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें ग्राम के गणमान्य नागरिक,महिला समूह तीजन वर्मा,सगुना बाई , सुरजा बाई,मान बाई, पंच गमलेश्वरी जंघेल,शाला प्रबंधन समिति राजू यादव,योगेंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम खरे, महिला बाल विकास विभाग से सुपर वाइजर मैडम, संकुल समन्वयक जी आर टंडन, नोडल अधिकारी डालेश्वरी देवहारे मैडम खाद्य अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर के डडसेना, प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन, सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा, हंस राम वर्मा, पंच मंगलचंद, आदि शामिल हुए उपस्थित सभी ग्रामवासियों को शाला प्रवेश उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी।बच्चो को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले बच्चों को पाठपुस्तक, गणवेश देते हुए मुंह मीठा कराते गुलाल लगाकर प्रवेश कराया गया। सगुना बाई पति गैंद लाल जंघेल ने अपने पुत्र हंस राम के पुत्र होने पर स्कूल के बच्चों को सम्पूर्ण न्योता भोज कराया गया जिसमें खीर पुड़ी, चांवल,मिठाई,चाकलेट आदि खिलाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न