नाक से फारेन बाडी जोक निकालने का आपरेशन सफल

नाक से फारेन बाडी जोक निकालने का आपरेशन सफल 
 दिनांक 24.6.24 दिन सोमवार को एक मरीज़ जिसका नाम सिशील… है  के नाक का दूरबीन विधि के द्वारा ऑपरेशन करके एक जीवित फॉरेन बॉडी ( ज़ोक) को सफलतापूर्वक निकाला गया । मरीज़ को एक नाक से कई दिनों से रक्त बह रहा था और नाक के अंदर अजीब सी हलचल भी महसूस हो रही थी उसको नाज़रेथ  हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में ले जा कर जब देखा गया तो एक ज़िंदा ज़ोक उसके बायें नाक में अंदर काफ़ी गहराई में नाक के अंदर के टर्बिनेट के पीछे छिपा हुआ था और धीरे धीरे वहाँ से रक्त को चूस रहा था । उसको हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग के सर्जन डॉक्टर सुभाष चंद्र वर्मा ने  दूरबीन विधि के द्वारा बिना आपरेशन के नार्मल स्ट्रक्चर को नुक़सान पहुँचाये सुगमता से निकाल दिया । शुक्र इस बात का रहा कि वो जोक नाक के रास्ते दिमाग़ या आँख में नहीं गया।इस अवसर पर ऑपरेशन थिएटर में बेहोशी के डॉक्टर एस बी सिंह , सिस्टर अन , सिस्टर शिनू डॉक्टर अनिर्विना आदि उपस्थित रहे । 
मरीज़ उत्तराखण्ड के एक वॉटरफॉल के रुके हुए पानी में २ हफ़्ते पहले नहाया था ,तालाब में या पोखरें में नहाने वाले लोगो में शरीर के बाहरी हिस्सो में जोक चिपकी हुई तो देखने में मिल जाती है लेकिन नाक के अंदर जोक का मिलना एक अदभुत और रेयर घटना है ।

Comments

Popular posts from this blog

समाजसेवी शिक्षाविद् मयाशरण सिंह की सुपुत्री शालिनी सिंह का नितीन सिंह के साथ पाणिग्रहण संस्कार संपन्न

बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के आदर्श व्यक्तित्व उपेंद्र राय के कृतित्व को सलाम।

पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता को लगा जोर का झटकाबेहिसाबी संपत्ति मामले की जाँच रद्द करने से कोर्ट का इंकार