समाजसेविका और साहितकर अलका पांडेय का चित्रकूट में सम्मान

समाजसेविका और साहितकर अलका पांडेय का चित्रकूट में सम्मान 

भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में वैश्विक साहित्यिक संस्कृत एवं ज्योतिष शोध संस्था का साहित्यिक कार्यक्रम में चित्रकूट में रखा गया था जहां पर मुंबई की साहित्यकार और समाजसेवी तथा अग्नि शिखा मंच के संस्थापिका, अध्यक्ष अलका पांडेय का सम्मान किया गया
33 वर्षो के उनके सामाजिक और साहित्यिक कार्यों को देखते हुए संस्था ने उन्हें  साहित्य शिल्पी सम्मान एवं नीलू गुप्ता साहितियक सम्मान ,और निशुल्क संस्था की सदस्यता दी गई ।

 अलका पांडेय के  उपन्यास अनुराग का अवसाद का लोकार्पण भी हुआ देश विदेश से आए हुए अथिथियो के कर कमलों द्वारा ।

 अलका पांडे ने संस्था  की अध्यक्ष सुनीता चौहान उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

समाजसेवी शिक्षाविद् मयाशरण सिंह की सुपुत्री शालिनी सिंह का नितीन सिंह के साथ पाणिग्रहण संस्कार संपन्न

बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के आदर्श व्यक्तित्व उपेंद्र राय के कृतित्व को सलाम।

पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता को लगा जोर का झटकाबेहिसाबी संपत्ति मामले की जाँच रद्द करने से कोर्ट का इंकार