कुर्ला में मनाई गई अंगारकी संकष्टी चतुर्थी

कुर्ला में मनाई गई अंगारकी संकष्टी चतुर्थी
मुंबई। अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के अवसर पर कुर्ला स्थित प्रसिद्ध श्री जागृत विनायक मंदिर में भगवान गणराय के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन करना शुरू कर दिया। इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, मंदिर के ट्रस्टी रत्नाकर शेट्टी, बापू तेरेखोलकर, सुभाष गुप्ता, किशोर मेहता, दिलीप मोटवानी, चेतन कोरगांवकर, डिंपल छेड़ा, गणेश शेट्टी उपस्थित थे। कुर्ला में इस मंदिर की स्थापना 1960 में हुई थी। श्री सिद्धिविनायक मंदिर के बाद, कुर्ला में श्री जागृत विनायक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। हर वर्ष 7 हजार से अधिक श्रध्दालूदर्शन का लाभ लेते है।

Comments

Popular posts from this blog

समाजसेवी शिक्षाविद् मयाशरण सिंह की सुपुत्री शालिनी सिंह का नितीन सिंह के साथ पाणिग्रहण संस्कार संपन्न

बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के आदर्श व्यक्तित्व उपेंद्र राय के कृतित्व को सलाम।

पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता को लगा जोर का झटकाबेहिसाबी संपत्ति मामले की जाँच रद्द करने से कोर्ट का इंकार