राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार पाने वाले कलाकारों का अनूप जलोटा ने किया सम्मान

राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार पाने वाले कलाकारों का अनूप जलोटा ने किया सम्मान
मुंबई। भारत सरकार द्वारा पद्मश्री प्राप्त विश्व विख्यात भजन गायक पंडित अनूप जलोटा ने शिवाजी पार्क,दादर स्थित अपने आवास पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रख्यात गायक पंडित अजय पोहनकर के साथ पिछले दिनों राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों पुरस्कार पाने वाले संगीत नाटक अकादमी से जुड़े चार बड़े कलाकारों का सम्मान किया। श्री जलोटा द्वारा सम्मानित किए गए संगीत की दुनिया से जुड़े चार बड़े कलाकारों में पंडित पंडित कालीनाथ मिश्रा, पंडित नीलाद्री कुमार, विदुषी देवकी पंडित तथा डॉ. शैलेश श्रीवास्तव का समावेश रहा। इस अवसर पर बोलते हुए अनूप जलोटा ने कहा कि संगीत की दुनिया से जुड़े चार महारथियों का सम्मान करना मेरे लिए गर्व की बात है। सम्मान पाने वाले सभी लोगों ने अनूप जलोटा के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न