प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता दिनेश गुप्ता ने अटेम्प्ट किया नया विश्व रिकार्डएक मिनट में सबसे ज्यादा लोगो को गले लगाकर अटेम्प्ट किया विश्वकीर्तिमान


प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता दिनेश गुप्ता ने  अटेम्प्ट किया नया विश्व रिकार्ड
एक मिनट में सबसे ज्यादा लोगो को गले लगाकर अटेम्प्ट किया विश्वकीर्तिमान

- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से पुष्टि होनी बाकी है 

मुम्बई - 24.06.2024 

विरार पूर्व के सेंट पीटर्स इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में एक मिनिट में 95 लोगो को गले लगाकर पुराना 88 का रिकॉर्ड तोड़ कर प्रेरक वक्ता दिनेश गुप्ता ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। 

गौरतलब है कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से इसकी पुष्टि  होनी बाकी है। रिकॉर्ड से जुड़ी सारे एविडेन्स, दस्तावेज, वीडियो, फोटोग्राफी, विटनेस साक्षीदार पत्र भेज दिया गया है। बहुत जल्द  गिनीज की तरफ से भी घोषणा की जाएगी।

इस रिकॉर्ड के प्रो आनिता गुप्ता , श्री राजेन्द्र दाभोलकर मुख्य साक्षीदार के रूप में उपस्थित थे तथा टाइमकीपर ऑफिसर के रूप में उत्कर्ष राउत और क्रिस गोंसाल्विस थे।

स्कूल में पढ़ने वाले 10 वी के विद्यार्थियों ने विशेष सहकार्य किया। सेंट पीटर्स इंग्लिश स्कूल, विरार पूर्व के स्कूल प्रशासन  का महत्वपूर्ण योगदान इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए मिला। 

अब इंतज़ार है तो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के तरफ से उनके रिजल्ट का।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न