Posts

Showing posts from February, 2025

BMC के आदर्श शिक्षक जनार्दन यादव का सेवानिवृत्ति सम्मान

Image
BMC के आदर्श शिक्षक जनार्दन यादव का सेवानिवृत्ति सम्मान मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित मुंबई पब्लिक स्कूल सांताक्रुज पूर्व हिंदी के आदर्श शिक्षक जनार्दन यादव का कल सेवाकाल के अंतिम दिन विद्यालय में सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व शिक्षण अधिकारी अशोक मिश्रा ने कहा कि जनार्दन यादव विज्ञान के अच्छे शिक्षक रहे जिन्होंने समर्पित भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे तथा पूर्व प्रधानाध्यापक माता प्रसाद यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक डॉ नागेश पांडे ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन  रामचंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में वरिष्ठ पर्यवेक्षक दत्तू लवटे, कनिष्ठ पर्यवेक्षक सुरेश भोसले, वरिष्ठ शिक्षक इंद्रसेन चौबे, अंजू मैडम ,बृजेश यादव, दीपिका सोरटे, माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल मनोज गणवीर, उर्दू स्कूल के इंचार्ज फैजल, शाकिर, शिव शंकर यादव, मनी पांडे, अर्चना यादव, सावित्री म्हात्रे, लता, विद्या पाटिल, अजमल अहमद शाह, ...

नगरसेवक मदन सिंह के प्रयासों से जिम और उद्यानों को मिला नया जीवन

Image
नगरसेवक मदन सिंह के प्रयासों से जिम और उद्यानों को मिला नया जीवन भाईंदर। काफी दिनों से जेसल पार्क चौपाटी के सभी महिला जिम, पुरुष जिम , प्रमोद महाजन उद्यान की जिम तथा चाचा नेहरू उद्यान  व प्रमोद महाजन उद्यान के बच्चों के खेलने के सभी उपकरण बिगड़े हुए थे ,जिससे लोगों को भारी असुविधा हो रही थी तथा दुर्घटना घटित होने की भी संभावना बनी हुई थी। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह ने महानगरपालिका को किए गए पत्राचार के उपरांत उद्यान विभाग के उपाधीक्षक मेश्राम साहब व उपायुक्त श्रीमती पिंपले मैडम की पहल से सभी उद्यान व जिम के व्यायाम के साहित्य तथा बच्चों के खिलौनों की रिपेयरिंग की गई । मदन सिंह ने वार्ड के नागरिकों की तरफ से महानगरपालिका के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया है।

शादी की सालगिरह से पति पत्नी का रिश्ता मजबूत– लल्लन तिवारी

Image
शादी की सालगिरह से पति पत्नी का रिश्ता मजबूत– लल्लन तिवारी भाईंदर । शादी की सालगिरह मनाना ज़रूरी है क्योंकि यह जोड़े के रिश्ते को मज़बूत करता है और उनके प्यार को ताज़ा करता है। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के प्रशासनिक अधिकारी गणेश पाटिल की 50वीं शादी की सालगिरह पर उन्हें सम्मानित करते हुए चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि यह दिन उन यादों को याद करने का मौका देता है जो उन्होंने शादी के दिन अनुभव की थी। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी संतोष शर्मा, श्रीदेवी एमएन,आरती पांडे, रूपा हल्दर,कल्पना शिवानी,मनीषा स्नेहल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

न्यायालय परिसर में लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया वृक्षारोपण

Image
न्यायालय परिसर में लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया वृक्षारोपण भाईंदर। मीरा रोड स्थित नए न्यायालय परिसर में आज श्री एल आर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ के विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को साफ सुथरा और सुंदर बनाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ एडवोकेट महेश काबरा, एडवोकेट प्रवीण पाटिल, एडवोकेट संतोष बागड़े, एडवोकेट आदेश पाटिल, प्रोफेसर पूजा शिवहरे, एडमिन प्रवीण पांडे उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि 8 मार्च से इस नवनिर्मित कोर्ट में कामकाज शुरू हो जाएगा।

विद्रोही महाराज की मांग, युवा राष्ट्र संत के रूप में सम्मानित हों आचार्य धीरेंद्र शास्त्री

Image
विद्रोही महाराज की मांग, युवा राष्ट्र संत के रूप में सम्मानित हों आचार्य धीरेंद्र शास्त्री मुंबई । वर्तमान समय में आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा मानव समाज के कल्याण हेतु अनेक सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। आदिवासी इलाकों में कही स्कूल तो कहीं अस्पताल के अलावा गरीबों की हरसंभव मदद करने में जुटे हुए हुए हैं। उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए मानव धर्माचरण समिति ( रजि.) मुम्बई के संस्थापक अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ( विद्रोही महाराज) ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को युवा राष्ट्र संत से सम्मानित किया जाय। प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में मानव धर्माचरण समिति मुंबई के संस्थापक अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ( विद्रोही महाराज) ने बताया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ग्रामीण इलाकों में स्कूलों के माध्यम से भावी पीढ़ी को शिक्षा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा आदिवासी इलाकों में कैंसर अस्पताल के माध्यम से गरीबों और आदिवासीयों की सेवा कर रहे हैं। इसके साथ साथ 251 आदिवासी कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह क...

मतदान की अनिवार्यता को लेकर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

Image
मतदान की अनिवार्यता को लेकर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल। पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ सभागार में, क्या देश में मतदान करना अनिवार्य होना चाहिए विषय पर विश्वविद्यालयीन महाविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  भगवानदास सबनानी (विधायक,भोपाल दक्षिण-पश्चिम) एवं  राजेश सिरोठिया, (वरिष्ठ पत्रकार) विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। डॉ. प्रतिमा यादव (संचालक, संसदीय विद्यापीठ) द्वारा विद्यापीठ की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। भगवानदास सबनानी ने अपने उ‌द्बोधन में प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही विद्यापीठ द्वारा समसामयिक विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता की सराहना की। राजेश सिरोठिया, ने प्रतिभागियों को मतदान के प्रति जागरूक किया साथ ही अपने संसदीय ज्ञान को बढ़ाने की सलाह दी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में संयुक्त सचिव मध्यप्रदेश प्रेस क्लब अजय प्रताप सिंह, प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय डॉ सीता सोनी एवं संचालक, संसदीय विद्यापीठ दो प्रतिमा यादव उपस्थित रहे...

देवरिया के आदर्श प्रधान उदयभान पाल का समरस ने किया सम्मान

Image
देवरिया के आदर्श प्रधान उदयभान पाल का समरस ने किया सम्मान मुंबई। उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया स्थित जगरनाथपुर गांव के आदर्श प्रधान उदयभान पाल का आज महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा, महासचिव शिवपूजन पांडे, उपाध्यक्ष सतीश मिश्र,उपाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, विशेष सलाहकार रामकृपाल शर्मा, सचिव सुरेंद्र कुमार पांडे,विधि सलाहकार एड. प्रशांत परदेसी, छोटेलाल पाल, प्रकाश मौर्य, प्रद्युम्न पाल,दुर्गेश मौर्य तथा कन्हैयालाल मौर्य उपस्थित रहे। प्रधान उदयभान पाल ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए सम्मान के लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। जनता के बीच में अच्छी छवि होने के कारण उदयभान पाल का परिवार पिछले 20 वर्षों से प्रधान पद पर बना हुआ है।

मुलुंड में कष्ट भंजन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न*

Image
*मुलुंड में कष्ट भंजन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न* मुंबई - मुलुंड कॉलोनी, सिद्धार्थ पथ स्थित सनातन धाम पर तीन दिवसीय कार्यक्रम कर कष्ट भंजन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन पंडित विशाल जोशी महाराज (सुप्रसिद्ध भागवत कथाकार ) द्वारा संपन्न हुआ l इस त्रिदिवसीय आयोजन में देवता पूजन, जल यात्रा, शोभा यात्रा,शिखर पूजा, प्राण प्रतिष्ठा,हवन महाप्रसाद, भंडारा के साथ पूर्णाहुति की गयी l जिसमें 3 हजार  लोगों ने दर्शन, पूजन, महाआरती एवं महाप्रसाद ग्रहण किया l    यह हनुमान मूर्ति गुजरात के सुप्रसिद्ध सारंगपुर के कष्ट भंजन हनुमान मंदिर की प्रति मूर्ति है l  प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन समाजसेवी तरुण अमेसर एवं कैलाश अमेसर एवं नवीन भाई ने किया l

झारखण्डे महादेव धाम पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Image
झारखण्डे महादेव धाम पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक  गाजीपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेमरा डिहवा गांव में स्थित प्राचीन झारखण्डे महादेव धाम पर महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने बाबा झारखण्डे महादेव का हजारों श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयकारों के साथ जलाभिषेक किया। 4 बजे भोर से ही श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर अपने-अपने बारी का इंतजार करते रहे। सुबह से ही महिलाओं और माली द्वारा गेंदा के फूलों से और रंग-बिरंगी झालरों से धाम सजाया गया। धाम परिसर में बनाई गई रंगोली आकर्षण का केन्द्र बनी रही। गौरतलब हो कि बाबा और माता पार्वती का रंग-बिरंगे फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया था, जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। महाशिवरात्रि पर कई शिवालयों में रुद्राभिषेक भी किया गया। शिवालयों में हर-हर महादेव का जयकारा गूंजता रहा। घंटे और घड़ियाल से माहौल धार्मिक होता रहा। महाशिवरात्रि भगवान शिव की अराधना का सबसे बड़ा पर्व है।  श्रद्धालुओं ने बाबा और माता पार्वती का दूध और जल से जलाभिषेक किया। इसके बाद अक्षत, पान, सुपारी, रोली, मौली, चंदन, लौंग, इलायची, दूध, दही, शहद, घी, धतूरा...

सुमित कृष्ण महाराज की शिव महापुराण कथा में भक्तों की भारी भीड़

Image
सुमित कृष्ण महाराज की शिव महापुराण कथा में भक्तों की भारी भीड़ मुंबई। सनातन फाउंडेशन द्वारा रावलपाड़ा दहिसर में तांबे स्कूल के पास एस के मलिक मैदान पर, 26 फरवरी से शाम 4 बजे से 8 बजे तक शिव महापुराण की भव्य कथा का आयोजन चल रहा है, जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर कथा का श्रवण कर रहे हैं। सनातन फाउंडेशन के सभी सभी पदाधिकारी  गीतेश मिश्रा, राजेश मिश्र , राजेश शुक्ला, संजय मिश्रा, प्रमोद दुबे , देवेंद्र मिश्रा , जिग्नेश चौबे ,शिवम मिश्रा,  देवेश तिवारी, संदीप दुबे द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वृंदावन से आए हुए सुमित कृष्ण महाराज द्वारा शिव महापुराण की अमृतमय कथा सुनाई जा रही है। सभी सनातन प्रेमियों से 7 मार्च तक चलने वाली कथा में शामिल होने की अपील की गई है।

मराठी राजभाषा दिन संपन्न

Image
मराठी राजभाषा दिन संपन्न मुंबई:आज दिनांक  27/02/2025 रोजी कवी कुसुमाग्रज यांचा जन्मदिवस मराठी राजभाषा दिन म्हणून बृहन्मुंबई मनपा मराठी माध्यमिक शाळा विभागाच्या वतीने आर एस विभागतील भरूचा रोड मनपा मराठी माध्यमिक शाळा दहिसर येथे उत्साहात व आनंददायी वातावरणात संपन्न झाला. माध्यमिक शाळा विभागातील विद्यार्थी, शिक्षक व मुख्याध्यापक यांनी कवितावाचन, गीत गायन व नृत्य सादर केले. विशेष बाब म्हणजे उपशिक्षणाधिकारी मनपा माध्यमिक शाळा सन्मा. आरती खैर मॅडम व निरीक्षक शाळा सन्मा. सुनीता खाडे मॅडम यांनी या कार्यक्रमाला उपस्थित राहून कविता वाचन केले व उपस्थितांना मार्गदर्शन केले. विद्यार्थ्यांनी सादर केलेले सांस्कृतिक कार्यक्रम लाजवाब होते. सिद्धार्थ सर आणि प्राजक्ता मॅडम यांच्या स्वरचित कविता भाव ल्या.सागर सरांनी सादर केलेला छत्रपति शिवरायांचा पोवाडा चैतन्यदायी होता.विशेष म्हणजे उपशिक्षणाधिकारी सन्मा.आरती खैर मॅडम आणि विभाग निरीक्षक सन्मा. सुनीता खाडे मॅडम यांनीही  मराठी भाषेचे गोडावे गायले. कार्यक्रमाचे आयोजनाची जबाबदारी शाळेचे मुख्याध्यापक श्री. काशिपुरी गोसावी सर व सहकारी शिक्षक...

रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है– लल्लन तिवारी

Image
रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है– लल्लन तिवारी भाईंदर। रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। साथ ही रक्तदान करने वाला भी खुद को अनेक प्रकार के रोगों से बचा सकता है। यही कारण है कि रक्तदान को श्रेष्ठ दान कहा गया है। भारत रत्न राजीव गांधी ब्लड बैंक तथा मीरा भाईंदर महानगरपालिका के सहयोग से श्री एल आर तिवारी डिग्री कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, कामर्स एंड साइंस ,मीरा रोड की एनएसएस यूनिट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित रक्तदान शिविर में छात्रों के अलावा शिक्षकों और कर्मचारियों ने बड़े जोश और उत्साह से भाग लिया। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषि कुमार शर्मा ने रक्तदान को प्रेरणादायक कार्य बताया। इस अवसर पर राहुल एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ मयूर दुबे भी उपस्थित रहे ।कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजय मिश्रा और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राम भवन यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए  आभार पूर्वक धन्यवाद दिया। रक्तदान शिविर में 750 से...

अयोध्या के गुरुकुल छात्रों ने सभी प्रतियोगिताओं को जीतकर रचा इतिहास

Image
अयोध्या के गुरुकुल छात्रों ने सभी प्रतियोगिताओं को जीतकर रचा इतिहास  जौनपुर। विप्र संजीवनी परिषद गुरुकुल, अयोध्या की स्थापना का षष्ठ वार्षिकोत्सव जौनपुर की धरती बाबा कंजाती वीर के पावन  प्रांगण में धूम धाम से मनाया गया । इस अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा कंजातीवीर  ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मचंद उपाध्याय द्वारा की गई एवं उनके साथ उनके पूरे ट्रस्ट महामंत्री राम सेवक पांडेय, कोषाध्यक्ष दीनानाथ सोनार ,कृष्णचंद्र उपाध्याय, छोटेलाल उपाध्याय उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथ के रूप में संस्कृत के प्रख्यात विद्वान तथा वेद वेदांग संकाय अध्यक्ष डॉ सुधाकर मिश्रा, कुमार भास्कर वर्मा उपस्थित रहे। आये हुए जौनपुर के सभी संस्कृत शिक्षकों को विप्र संजीवनी के पदाधिकारियो द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सस्था के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । छात्रो के लिये अंत्याक्षरी श्लोक, अंत्याक्षरी संस्कृत सम्भाषण ,संस्कृतगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे छात्रो को पुरस्कृत किया गया । इस प्रतियोगता में जौनपुर के विद्यालयों के अनेकों छात्रो ने बढ़चढ़कर भाग लिया । विप्र संजीवनी परिषद ग...

राष्ट्रवादी विचारक वीर सावरकर को समग्रता से समझने की आवश्यकता–प्रोफेसर शांतिश्री धुलीपुड़ी,कुलपति, जेएनयू

Image
राष्ट्रवादी विचारक वीर सावरकर को समग्रता से समझने की आवश्यकता –प्रोफेसर शांतिश्री धुलीपुड़ी,कुलपति, जेएनयू वीर सावरकर बहुआयामी मेधा के धनी व्यक्तित्व थे, मिटाने की अनेकों कोशिशों के बावजूद आज भी प्रभावशाली हैं।  26 फरवरी को उन महान राष्ट्रवादी विचारक  की 60वीं पुण्यतिथि थी, जिन्हें उनके जीवनकाल में  व्यक्तिगत और राजनीतिक द्वेष के चलते उपेक्षित रखा गया। अपने जीवन में एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले नास्तिक विचारक को   सांप्रदायिक और साजिशकर्ता का तमगा दिया गया। विनायक दामोदर सावरकर सावरकर ऐसा नाम है जिसे लेते ही तमाम वैचारिक समूहों से कठोर प्रतिक्रिया मिलती है। उन्हें वामपंथी खेमे के बुद्धिजीवियों ने एक हास्यास्पद व्यक्तित्व बनाने की कोशिश की है। इस सोची समझी साजिश के कारण उनके बहुआयामी व्यक्तित्व को एक राजनीतिक नेता तक सीमित करके, उनके साहित्यिक योगदान, बौद्धिक गहराई और मानवीय आदर्शों को घोर उपेक्षा की गई। इस प्रकार के विध्वंसक हिन्दू विरोधी कथानक रचकर हिंदूवादी विचारकों को तुच्छ सिद्ध करने का प्रयास किया गया है। उन्हें एक विद्वान, इतिहासकार, समाजसुधारक,...

स्वीट ओल्ड ऐज होम में आचार्य प्रेमदास द्वारा श्री मद्भागवत कथा की गंगा बह रही है ...

Image
स्वीट ओल्ड ऐज होम में आचार्य  प्रेमदास द्वारा श्री मद्भागवत कथा  की गंगा बह रही है ... स्वीट ओल्ड ऐज होम  कोपरखैरने में श्री मद भागवत कथा का आयोजन 21 फरवरी से शुरू है कथा को विश्राम 27 फरवरी 2025को हवन और भंडारे के साथ कथा का समापन  ... स्वीट ओल्ड ऐज होम प्रतिभा ताई की सेवा से चल रहा है अलका पांडेय ने बताया कि प्रतिभा जी ने सभी आश्रम के वृद्ध लोगों के मोक्ष ओर स्वास्थ्य और खुशी के लिए यह आयोजन  किया है । आचार्य प्रेमदास जी परमार्थ काज कर रहे है । आचार्य प्रेमदास श्रीमद्भागवत के रथोर हैं और वे युवाओं और समाज के लोगों के बीच श्रीमद्भागवत और भगवान कृष्ण के संदेश को सिखा रहे हैं। उन्होंने 16 वर्ष की आयु में  श्री मद्भक्ति वेदांत माधव गोस्वामी महाराज के मार्गदर्शन में भक्ति योग का अभ्यास करना शुरू किया। उन्होंने सनातन धर्म के शास्त्रों का अध्ययन किया और भगवान कृष्ण के संदेश को प्रचारित किया। उन्होंने भक्त परिवार संगठन की स्थापना की, जहां सैकड़ों युवा भक्ति योग का अभ्यास कर रहे हैं। यहां कीर्तन, श्रवण और कई अन्य आध्यात्मिक गतिविधियां आयोजित की जाती है...

प्रिती यादव संग शरद यादव का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न

Image
प्रिती यादव संग शरद यादव का पाणिग्रहण संस्कार  संपन्न मुंबई :भांडुप पश्चिम स्थित जैनम सभागृह में भांडुप के सुप्रसिद्ध समाजसेवी प्रेम बहादुर यादव की सुपौत्री, हितेंद्र यादव एवं सरोजा यादव की सुपुत्री प्रिती यादव का पाणिग्रहण संस्कार  स्मृति शेष ईश्वरी प्रसाद यादव के सुपौत्र, हंसराज यादव एवं उर्मिला यादव के सुपुत्र शरद यादव से हुआ। इस अवसर पर  समाजसेवी प्रेम बहादुर यादव,मंगरु ,हितेंद्र कुमार यादव, दिलीप कुमार यादव, अनिल कुमार यादव (फार्मासिस्ट), प्रदीप कुमार (बैंक मैनेजर, एल.एल. बी.), जयप्रकाश यादव (मर्चेंट नेवी), डॉ, सुभाष यादव, अश्विनी यादव (एम.टेक), अंकित यादव, प्रथमेश यादव, मोनू यादव, जगरनाथ यादव, डॉ बिहारीलाल यादव, लालधारी यादव, विजय कुमार यादव (फर्मासिस्ट) , राजधारी यादव(फर्मासिस्ट आर. बी.एम.) ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर चिकित्सक,  शिक्षाविद् ,समाजसेवी, राजनेता और उद्योगपति उपस्थित थे।पूर्व शिक्षा निरीक्षक बंशीधर यादव , डॉ.आर.एन. यादव, प्रो.जयसिंह यादव,शिक्षाविद् हरीशचन्द्र यादव, बीर बहादुर यादव, राजधर यादव, प्रिंसिपल  मनीराम यादव,संतोष दीन...

“*दिव्याएक साहित्यिक यात्रा* पटल पर भव्य आभासी कवि सम्मेलन संपन्न हुआ”

Image
“*दिव्याएक साहित्यिक यात्रा* पटल पर भव्य आभासी कवि सम्मेलन संपन्न हुआ”       लगभग चार वर्षों से संचालित*दिव्यालय एक साहित्यिक यात्रा*पटल के द्वारा  समय -समय पर कवि सम्मेलन आयोजित किये जाते है।उसी श्रृंखला में  महाशिवरात्रि व होली पर्व के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। इस पटल की संस्थापिका आ.व्यंजना आनंद ‘मिथ्या’जी के अभिवादन के साथ ज़ूम एप एवं यूट्यूब के माध्यम से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। सर्वप्रथम संचालिका द्वय मधु रुंगटा’भव्या’ व सीमा शर्मा’अंशु’ द्वारा सम्माननीय सदस्यों को मंचासीन किया गया। जिनमें प्रमुख थे,- संस्थापिका आ.व्यंजना आनंद ‘मिथ्या‘जी एवं इस पटल के संरक्षक व कार्यक्रम के अध्यक्ष आ.राजकुमार छापड़िया ‘कुँअर’जी,अध्यक्ष आ.मंजिरी निधि‘गुल’जी, उपाध्यक्ष-आ.नरेन्द्र वैष्णव’सक्ती’ जी,सचिव-आ.गजेन्द्र हरिहारनो ‘दीप’जी,उपसचिव-आ.किशोर जैन ‘किसलय’ जी’अलंकरण प्रमुख -सुचितारूँगटा ‘साईं’जी को मंच पर स्थान प्रदान किया  गया।इस कार्यक्रम की संयोजक आ.सविता खण्डेलवाल भानु जी थी। तत्पश्चात इस कार्यक्रम  के अध्यक्ष आ.राजकुमार छापड़िया जी को...

सफलता के लिए शॉर्टकट न अपनाएं - प्रकाश कुमार गुहा की छात्रों से अपील

Image
सफलता के लिए शॉर्टकट न अपनाएं - प्रकाश कुमार गुहा की छात्रों से अपील मुलुंड - 26 फरवरी "जो लोग सफलता के लिए शॉर्टकट ढूंढते हैं वे सफल नहीं होते। आज की दुनिया में, दृढ़ता महत्वपूर्ण है।" ज़्यूएंट्स हेल्थ केयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक प्रकाश कुमार गुहा ने कहा। विद्या प्रसारक मंडल के.जी. जोशी कला एवं एन जी बेडेकर  कॉलेज ऑफ कॉमर्स (स्वायत्त) के वार्षिक पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कॉलेज प्राचार्य डाॅ. सुचित्रा नाइक एवं उप प्राचार्य डाॅ. प्रियंवदा टोकेकर इस अवसर पर उपस्थित थीं। इस अवसर पर प्रकाश कुमार गुहा ने कहा, 'हर किसी को खुद पर विश्वास करना चाहिए। सफलता के लिए संघर्ष जरूरी है. जीवन में सफलता के लिए निःस्वार्थता और कड़ी मेहनत में दृढ़ता बहुत महत्वपूर्ण है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सहानुभूति और समाज में समानता के लिए संवेदनशीलता पैदा करना विद्यार्थियों को लक्ष्योन्मुख होने की आवश्यकता है। ऐसा करने पर समाज अधिक सशक्त एवं समृद्ध होगा। जोशी-बेडेकर कॉलेज का माहौल प्रेरणादायक है और स्फूर्तिदायक है. चतुर और बहु-प्रति...

विधायक संजय उपाध्याय के प्रयासों से बोरीवली में दिखा महाकुंभ का नजारा

Image
विधायक संजय उपाध्याय के प्रयासों से बोरीवली में दिखा महाकुंभ का नजारा मुंबई। उत्तर मुंबई के बोरीवली विधानसभा में जो लोग विभिन्न समस्याओं या कारणों के चलते प्रयागराज महाकुंभ में जाकर पवित्र संगम स्नान नहीं कर पाए, उनके लिए आज का दिन अविस्मरणीय रहा। भाजपा विधायक संजय उपाध्याय के प्रयत्नों के चलते उन्हें बोरीवली पश्चिम स्थित कोरा केंद्र नंबर 5 में आयोजित महाकुंभ विराट कलश महोत्सव में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अनेक फव्वारों के माध्यम से गिर रहे पवित्र संगम जल के बीच आचमन करने को मिला। सुबह 6 बजे कलश यात्रा के रूप में प्रारंभ कलश महोत्सव में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित वैष्णवाचार्य गोस्वामी श्री 108 श्री ब्रजप्रियजी मुरलीधर जी महाराज छोटे बाबा ने उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम में पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, महामंत्री राजेश भट्ट, नीरव मेहता, गणेश जाधव, दिनेश झाला, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नैनेश शाह, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेशमा नेवले, समाज...

*ब्रह्मा कुमारीज मुलुंड द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन*

Image
*ब्रह्मा कुमारीज मुलुंड द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन* मुंबई - प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज मुलुंड की प्रधान कार्यालय पर राजयोगिनी डॉ बी के डॉ गोदावरी दीदी की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि पर्व पर त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया l     इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ बाबुलाल सिंह(मा.उपाध्यक्ष - मुंबई  कांग्रेस ), ब्रह्माकुमारी डॉ लाजवंती बहन( संचालिका ब्रह्माकुमारीज भांडुप),  कांबले जी पुलिस अधिकारी मुलुंड, समाजसेवी लालजी सर,मीना बेन ठक्कर,दर्शना बेन राठौड़ (भाजपा नेता ) उपस्थित रहे l      महोत्सव का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा ध्वज फहरा कर, दीप प्रज्वलित कर एवं शिवलिंग पर हार चढ़ा कर किया गया l इस अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें जीवन में सुख, शांति, समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने के उपाय सुझाये गये हैँ l  मंच का संचालन ब्रह्मा कुमारी वर्षा बहन एवं सहयोग सविता बहन, उर्वशी बहन एवं पूजा बहन ने किया l      इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग  उपस्थि...

हर हर महादेव के नारों से गूंजा भाईंदर का काशी विश्वनाथ मंदिर

Image
हर हर महादेव के नारों से गूंजा भाईंदर का काशी विश्वनाथ मंदिर भाईंदर। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन माह की चतुर्दशी को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, जिसके बाद से ही इस खास तिथि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। इस दिन शिव भक्त सच्ची निष्ठा के साथ भोलेनाथ के नाम का उपवास रखते हैं, श्रद्धा भाव के साथ शंकर-पार्वती की पूजा-अर्चना कर दान-आदि करते हैं। वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रेरणा से शिक्षा सम्राट तथा प्रख्यात समाजसेवी लल्लन तिवारी द्वारा निर्मित भाईंदर पूर्व के आरएनपी पार्क स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आज दर्शन पूजा के लिए सुबह 5 बजे से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा। सबसे पहले लल्लन तिवारी ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कांति तिवारी के साथ रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर समाजसेवी पुरुषोत्तम पांडे, समाजसेवी बीआर मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, भाजपा नेता एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, समाजसेवी अभय राज चौबे, राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, श्रीमती कृष्णा राहुल तिवारी, श्रीमती मैथिली उत्सव तिवारी, सौम्या राहुल तिवा...

शिक्षक क्षमता वृद्धि प्रशिक्षणास विभाग निरीक्षिका खाडे मॅडम यांची सदिच्छा भेट.

Image
शिक्षक क्षमता वृद्धि प्रशिक्षणास विभाग निरीक्षिका खाडे मॅडम यांची सदिच्छा भेट.  मुंबई : घाटकोपर पश्चिम येथील जयंतीलाल वैष्णव मार्ग मनपा शाळा संकुलात  तालुका स्तरीय  शिक्षक क्षमता वृद्धी प्रशिक्षणला बृहन्मुंबई महानगरपालिका माध्यमिक विभागाची विभाग निरीक्षिका  सुनीता खाडे मॅडम यांनी सदिच्छा भेट देऊन सर्व प्रशिक्षणार्थीना अनमोल मार्गदर्शन केले.

राष्ट्रसंत गाडगेबाबा जयंती उत्साहात साजरी

Image
राष्ट्रसंत गाडगेबाबा  जयंती उत्साहात  साजरी ठाणे:डोंबिवली पुर्व येथील अष्टधातु शिव मंदिर परिसरात राष्ट्रसंत गाडगेबाबा 149 वीं जयंती उत्साहात साजरी करण्यात आली.या प्रसंगी सुभाष रजक, विद्यासागर चौधरी, सुनील गुप्ता, कृष्ण कुमार यादव, रोहित भोईर,अशोक रसिक, गायक सुरेंद्र सरगम, जोगिंदर राजभर, मंसाराम चौधरी, रामधनी चौधरी, नीरज पाठक, रीता चौधरी, चौथी राम, सुभाष गुप्ता, रामधनी चौधरी, विजय भारद्वाज, लखन राजभर, मेघराज चौधरी, दीपक मिस्त्री असे गणमान्य उपस्थित होते.

महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए कृपाशंकर सिंह ने किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन

Image
महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए कृपाशंकर सिंह ने किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन लखनऊ। तीर्थराज प्रयाग में दिव्य और भव्य महाकुंभ के अविस्मरणीय आयोजन के लिए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बिना किसी भेदभाव के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया और एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया यह संख्या दुनिया के अनेक देशों की आबादी से ज्यादा है। महाकुंभ में घाटों की सफाई का अभियान चलाने में करीब 15  हजार सफाई कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। यह सबसे बड़ा नदी सफाई अभियान का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। कृपाशंकर ने महाकुंभ के अभूतपूर्व और अविस्मरणीय शानदार आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी।

महर्षि दयानंद कॉलेज में विशेष व्याख्यान संपन्न

Image
महर्षि दयानंद कॉलेज में विशेष व्याख्यान संपन्न  मुंबई, महर्षि दयानंद कॉलेज परेल के हिन्दी विभाग द्वारा पाठ्यक्रम आधारित "भाषण कौशल और श्रवण कौशल" विषय पर विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन डॉ. उमेश चन्द्र शुक्ल के संयोजन में किया गया।डॉ.प्रवीण विष्ट अध्यक्ष हिन्दी-विभाग रामनारायण रुईया कॉलेज मुंबई का स्वागत कॉलेज की उप-प्राचार्य प्रो.मनीषा आचार्या एवं उप प्राचार्य डॉ.उमेश चन्द्र शुक्ल एवं प्रो. ललित त्यागी अध्यक्ष, इकोनोमिक्स विभाग ने अंगवस्त्र और पुस्तक देकर किया।   स्वागत भाषण में प्रो.उमेश चन्द्र शुक्ल ने भाषण और श्रवण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि श्रोता वक्ता ज्ञान निधि । दोनों में से किसी एक के पात्रता में कमी विचार संप्रेषण में बाधक हो जाता है।यह देखा गया है कि अच्छा श्रोता ही विशेष वक्ता होता है। श्रोता के समझ को प्रभावित करते हुए विकसित करना ही अच्छे वक्ता कि पहचान है। प्रो. मनीषा आचार्या ने कहा कि स्वागत करते हुए कहा कि वक्ता को श्रोता के मनोविज्ञान को समझना अति आवश्यक है। वक्ता का श्रोता के साथ भावनात्मक जुड़ाव होना चाहिए। इसमें दोनों...

ठाणे में जनभाषा की मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न

Image
ठाणे में जनभाषा की मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न ठाणे  भारतीय जनभाषा प्रचार समिति की मासिक काव्य-गोष्ठी का आयोजन 22 फरवरी 2025 को बड़े ही सुन्दर माहौल में मुन्ना सिंह विष्ट कार्यालय ठाणे (पश्चिम) में सम्पन्न हुई। हर महीने की तरह मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के अनेक गणमान्य कवियों और साहित्यकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम 5 बजे आरंभ होकर 8.30 बजे समाप्त हुआ।मंच पर अध्यक्ष के रुप में संस्था के पूर्व कार्याध्यक्ष अनिल कुमार राही और विशेष अतिथि काव्य सृजन परिवार से अंजनी कुमार द्विवेदी थे। दूसरे विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली से आए संदीप कुमार सिंह रहे। कवियों एवं साहित्यकारों में संगीत साहित्य मंच के संयोजक, रामजीत गुप्ता का सानिध्य हमेशा मिलता रहता है। काव्य सृजन परिवार के अध्यक्ष श्रीधर मिश्र और लालबहादुर यादव 'कमल', डॉ.शारदा प्रसाद दुबे, कल्पेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रिका 'हरित जीवन' के संपादक नामधारी राही, डॉ.वफा वारसी, सुशील शुक्ल 'नाचीज', नरसिंह हैरान जौनपुरी, शिवशंकर मिश्र, विनय सिंह विनम्र और रामप्यारे सिंह 'रघुवंशी' उपस...

डॉ आर ए फाउंडेशन द्वारा प्रेरणादायक सामाजिक कार्य– कृपाशंकर सिंह वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना त्रिपाठी को मिला लोक सेवा सम्मान

Image
डॉ आर ए फाउंडेशन द्वारा प्रेरणादायक सामाजिक कार्य– कृपाशंकर सिंह  वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना त्रिपाठी को मिला लोक सेवा सम्मान जौनपुर। मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था डॉ.आर ए फाऊंडेशन द्वारा 23 फरवरी को जौनपुर के मडियाहू तहसील अंतर्गत स्थित धीरपुर गांव में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार तथा लेखक मंगलेश्वर त्रिपाठी उर्फ मुन्ना त्रिपाठी को पंडित भगवान प्रसाद तिवारी लोक सेवा सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के हाथों में यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि फाउंडेशन के माध्यम से डॉ राधेश्याम तिवारी द्वारा अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक सामाजिक कार्य किया जा रहा है।  मुन्ना त्रिपाठी के अलावा शिक्षाविद डॉक्टर हृदय नारायण मिश्र को पं. अवधनारायण तिवारी जीवन गौरव सम्मान तथा शिक्षाविद शिवसागर तिवारी को भी लोक सेवा सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर नालासोपारा मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ ओमप्रकाश दुबे, समाजसेवी श्रीकांत पाण्डेय, इंद्रमणि दुबे, भाजपा नेता राकेश दुबे...

उमा बैजंती पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिया राष्ट्रीय और सामाजिक संदेश

Image
उमा बैजंती पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिया राष्ट्रीय और सामाजिक संदेश  जौनपुर। उमा बैजंती पब्लिक स्कूल, शाहपुर का वार्षिकोत्सव रविवार की देर शाम विभिन्न प्रांतों की संस्कृति, वेशभूषा को समाहित करते हुए सोल्लास सम्पन्न हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद कौव्वाली, डांडिया, देशभक्ति, धार्मिक, सामाजिक गीतों पर अभिभावक झूमने को मजबूर हो गये। इसके बाद सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव व कलियुग में व्याप्त बुराई पर आधारित एकांकी को भी लोगों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी (बीएचयू) ने कहा कि शिक्षा में सदैव निरंतरता बनी रहनी चाहिए। तभी मुकाम आसानी से मिलता है। ग्रामीणांचल में स्थापित इस विद्यालय के बच्चों ने जिस ढंग से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है ऐसा शहर के विद्यालयों में भी देखने को नहीं मिलता। विशिष्ट अतिथि बीईओ अरबिंद पांडेय, सेना के जवान द्वय प्रलय यादव व विवेक यादव तथा अश्वनी शुक्ल रहे।  अतिथियों का स्वागत दिवाकर चतुर्वेदी व प्रभाकर चतुर्वे...

नासिक में सिद्ध पिंपरी स्थित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृभाषा दिवस संपन्न

Image
नासिक में सिद्ध पिंपरी स्थित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृभाषा दिवस संपन्न नासिक :सिद्ध पिंपरी स्थित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में मातृ भाषा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जीवन प्रज्ञा विद्यालय, तत्वज्ञान विद्यापीठ के पं. किशोर लिमये ने कहा कि मातृ भाषा दिवस पर भारत का छाया  प्रतिबिंब देखने को मिला। क्योंकि नासिक परिसर में जो छात्र संस्कृत के अध्ययन कर रहे है वह भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए है। वर्तमान समय में अंग्रेज़ी भाषा का महत्व दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। इसके पीछे मुख्य कारण छात्रों के माता पिता, राजकीय व्यवस्था तथा रोजगार है। अंग्रेज़ी भाषा के विषय में बच्चों के माता -पिता का कहना है कि उच्च शिक्षा में बच्चों को अंग्रेज़ी भाषा में ही अध्ययन करना पड़ता है तो बच्चों को प्राथमिक स्तर से शिक्षा क्यों ना दिया जाय। पंडित लिमये ने यहा कहा कि अंग्रेज़ी भाषा के विकल्प के रूप में संस्कृत भाषा को यदि विकसित किया जाए तो भाषा की समस्या का हल किया जा सकता है क्योंकि संस्कृत भारत की अधिकांश भाषाओं की जननी है और सबस...

महाकुंभ में चार माह की वामिका ने भी किया संगम स्नान

Image
महाकुंभ में चार माह की वामिका ने भी किया संगम स्नान  प्रयागराज। महाकुंभ में स्नान के लिए जहां भारी भीड़ उमड़ रही है वहीं प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं को संगम में स्नान को लेकर अच्छी व्यवस्था देखी जा रही है। वाराणसी से सपरिवार स्नान के लिए आए जयशंकर सिंह नामक श्रद्धालु से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अपने साधन से  झूंसी तक आया तो यहां से प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए उचित मूल्य पर  इलेक्ट्रिक कार से झूंसी से संगम घाट तक  पहुंच कर स्नान किया, जिसमें प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला। परिवार के लोगों ने भी बताया कि यहां पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला,जिससे स्नान बहुत ही अच्छे से हो गया। इसी प्रकार महाकुंभ में आए सभी श्रद्धालुओं को स्नान कराने व भीड़ नियंत्रित करने आदि का पुलिस की अभूतपूर्व व्यवस्था देखी जा रही है। परिवार के साथ स्नान के लिए आयी चार माह की वामिका सिंह नामक बालिका चर्चा का विषय रही। महाकुंभ में स्नान के लिए आने पर उसे कोई परेशानी नहीं हुई। परिवार के सदस्यों जिनमें रितेश कुमार,  जयशंकर सिंह, रुचि किरण, सीमा राजन, जानती ...

ओएनजीसी मुंबई में बहु-भाषी कवि सम्मेलन संपन्न

Image
ओएनजीसी मुंबई में बहु-भाषी कवि सम्मेलन संपन्न  मुंबई/ ओएनजीसी मुंबई के बीकेसी कार्यालय स्थित ग्रीन हाइट के आडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा के अवसर पर एक बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सरस्वती वंदना से आरंभ इस कवि सम्मेलन में हास्य कवि सुरेश मिश्र (अवधी), संजय बंसल (हरियाणवी), प्रशांत मोरे (मराठी) और निर्मल सिंह झाला(गुजराती) ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुरेश मिश्र की कविता *हे पांड़े बाबा काउ कही,ई कवन जमाना आवत बा* पर सभी श्रोता लोटपोट हो गए। उनकी हास्य कविताओं को खूब तालियां मिलीं। संजय बंसल का हरियाणवी अंदाज खूब पसंद किया गया। इससे पूर्व राजभाषा अधिकारी प्रशांत त्रिपाठी ने बहुभाषी कवि सम्मेलन का उद्देश्य प्रस्तुत किया।   कार्यकारी निदेशक, प्रमुख क्षेत्रीय कार्यालय,ब्रिजेश चन्द्र गोयल, नृसिंह बलिआरसिंह, मुख्य महाप्रबंधक - प्रधान मानव संसाधन, अरुण कुमार चौहान, महाप्रबंधक (सिविल),जमील पाशा, उप महाप्रबंधक प्रभारी निगमित संचार, सुश्री मेघना पेगु, उप महाप्रबंधक - प्रभारी आतिथ्य एवं कल्याण अनुभाग,अरुण कुमार चौहान मुख्य महाप्रबंधक - ...

जनभाषा की मासिक काव्यगोष्ठी विधिवत सम्पन्न

Image
जनभाषा की मासिक काव्यगोष्ठी विधिवत सम्पन्न ठाणे  भारतीय जनभाषा प्रचार समिति की मासिक काव्य-गोष्ठी का आयोजन 22 फरवरी 2025 को बड़े ही सुन्दर माहौल में मुन्ना सिंह विष्ट कार्यालय ठाणे (पश्चिम) में सम्पन्न हुई। हर महीने की तरह मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के अनेक गणमान्य कवियों और साहित्यकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम 5 बजे आरंभ होकर 8.30 बजे समाप्त हुआ।मंच पर अध्यक्ष के रुप में संस्था के पूर्व कार्याध्यक्ष अनिल कुमार राही और विशेष अतिथि काव्य सृजन परिवार से अंजनी कुमार द्विवेदी थे। दूसरे विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली से आए संदीप कुमार सिंह रहे। कवियों एवं साहित्यकारों में संगीत साहित्य मंच के संयोजक, रामजीत गुप्ता का सानिध्य हमेशा मिलता रहता है। काव्य सृजन परिवार के अध्यक्ष श्रीधर मिश्र और लालबहादुर यादव 'कमल', डॉ.शारदा प्रसाद दुबे, कल्पेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रिका 'हरित जीवन' के संपादक नामधारी राही, डॉ.वफा वारसी, सुशील शुक्ल 'नाचीज', नरसिंह हैरान जौनपुरी, शिवशंकर मिश्र, विनय सिंह विनम्र और रामप्यारे सिंह 'रघुवंशी' उपस्थित रहे। संचालन रघुवंशी ज...

जनभाषा की मासिक काव्यगोष्ठी विधिवत सम्पन्न

Image
जनभाषा की मासिक काव्यगोष्ठी विधिवत सम्पन्न ठाणे  भारतीय जनभाषा प्रचार समिति की मासिक काव्य-गोष्ठी का आयोजन 22 फरवरी 2025 को बड़े ही सुन्दर माहौल में मुन्ना सिंह विष्ट कार्यालय ठाणे (पश्चिम) में सम्पन्न हुई। हर महीने की तरह मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के अनेक गणमान्य कवियों और साहित्यकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम 5 बजे आरंभ होकर 8.30 बजे समाप्त हुआ।मंच पर अध्यक्ष के रुप में संस्था के पूर्व कार्याध्यक्ष अनिल कुमार राही और विशेष अतिथि काव्य सृजन परिवार से अंजनी कुमार द्विवेदी थे। दूसरे विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली से आए संदीप कुमार सिंह रहे। कवियों एवं साहित्यकारों में संगीत साहित्य मंच के संयोजक, रामजीत गुप्ता का सानिध्य हमेशा मिलता रहता है। काव्य सृजन परिवार के अध्यक्ष श्रीधर मिश्र और लालबहादुर यादव 'कमल', डॉ.शारदा प्रसाद दुबे, कल्पेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रिका 'हरित जीवन' के संपादक नामधारी राही, डॉ.वफा वारसी, सुशील शुक्ल 'नाचीज', नरसिंह हैरान जौनपुरी, शिवशंकर मिश्र, विनय सिंह विनम्र और रामप्यारे सिंह 'रघुवंशी' उपस्थित रहे। संचालन रघुवंशी ज...

लखनऊ के कवि विनोदशंकर शुक्ल जी का मुम्बई में हुआ सम्मान*

Image
*लखनऊ के कवि विनोदशंकर शुक्ल जी का मुम्बई में हुआ सम्मान*         कवियों को उनका उचित सम्मान दिलाने व देने वाली एक मात्र संस्था काव्यसृजन न्यास मुम्बई ने अखिल भारतीय काव्य मंच के साथ मिलकर लखनऊ से मुम्बई प्रवास पर आये विख्यात छंदकार व कवि विनोद शंकर शुक्ल के सम्मान में दिनाँक-20-2-2025 दिन गुरुवार को एक बहुत ही शानदार काव्य संध्या का आयोजन श्रीराम जानकी मंदिर खाड़ी नं.3 साकीनाका मुम्बई में डॉ ओमप्रकाश तिवारी जी की अध्यक्षता व डॉ वर्षा महेश सिंह के संचालन में आयोजित किया|संस्था द्वय ने आ.विनोद शंकर शुक्ल जी का सम्मान शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ से व काव्यसृजन वाटिका 2020 भेट कर किया|       सम्मान मूर्ति विनोद शंकर शुक्ल जी की गरिमामय उपस्थिति में मुम्बई महानगर के कवियों ने अपने व्यस्तम समय से समय निकालकर अपनी रचनाओं से शमा बाँध दिया|कवि पं.जमदग्निपुरी,प्रा.अंजनीकुमार द्विवेदी"अनमोल",गुरुप्रसाद गुप्त,लालबहादुर यादव "कमल"मंजर बलियावी,डॉ ओमप्रकाश तिवारी,अभय चौरसिया,अब्दुल कलीम शेख,"आत्मिक"श्रीधर मिश्र,डॉ वर्षा महेश सिंह आदि ने अपनी रचनाओं से उपस्थित...

काले कानून का कड़ा विरोध करेगा एसोसिएशन–एड. एच आर शर्मा

Image
काले कानून का कड़ा विरोध करेगा एसोसिएशन–एड. एच आर शर्मा मीरारोड। एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज मीरा रोड स्थित श्री एल आर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज के भव्य सभागार कक्ष में अधिवक्ता अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन में एकता बनाने तथा अपने अधिकारों के लिए लड़ने हेतु एकजुटता पर जोर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एड रवि जाधव (अध्यक्ष- बॉम्बे सिटी सिविल एंड सेशंस कोर्ट), एड आसिफ नकवी (सेक्रेटरी- बॉम्बे सिटी सिविल एंड सेशंस कोर्ट), एड. एम के गिरी (अध्यक्ष- बोरीवली बार एसोसिएशन), लॉ प्रोफेसर डॉ. हेमल शिरोडकर, अध्यक्ष- अंधेरी बार एसोसिएशन, वसई बार एसोसिएशन से अजय मिश्रा का स्वागत एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन मीरा-भाईंदर अध्यक्ष एड. एच. आर. शर्मा, उपाध्यक्ष एड एस. पी. श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष एड. धर्मेंद्र पटेल, संयुक्त सचिव प्रोफेसर एड महेश काबरा, सदस्य एड. कनाई विश्वास, एड. अनुपमा बेरा, एड डी के जैन, एड जालान, एड वीरेंद्र चौरसिया, वी डी हटकर, एड अभिमन्यु यादव, एड. रघुनाथ कुशवाहा ने किया। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने भेजे गए संदेश द्वारा संगठन से ज...

डॉ गया प्रसाद कटियार की पुण्य तिथि पर काव्य गोष्ठी आयोजित क्रांतिकारी की याद में बही काव्य रसधारा

Image
डॉ गया प्रसाद कटियार की पुण्य तिथि पर काव्य गोष्ठी आयोजित  क्रांतिकारी की याद में बही काव्य रसधारा  कानपुर-अभिनव क्रांति समिति एवं छत्रपति साँस्कृतिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ गया प्रसाद कटियार को भव्य काव्य गोष्ठी में याद किया गया। गोष्ठी का आयोजन सरदार पटेल पब्लिक स्कूल बर्रा कानपुर के सभागार चौधरी राम समुझ मेमोरियल हॉल में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार ने कहा कि डॉ गया प्रसाद वास्तव में क्रांति सृष्टा थे, देश की आजादी के लिए दर्जनों नामचीन क्रांतिकारी हस्तियों ने उनके सानिध्य में रह कर आजादी के आंदोलन में हिस्सा लिया। देश के लिए उनका त्याग, समर्पण और बलिदान हम सब के लिए प्रेरणा दायक है। काव्य गोष्ठी का उद्घाटन चौधरी शैलेन्द्र पटेल ने किया। इस मौके पर डॉ गया प्रसाद कटियार के पुत्र इंजीनियर क्रांति कुमार कटियार उपस्थित थे। इसके बाद शुरू हुई काव्य गोष्ठी में डॉ गया प्रसाद कटियार के जीवन और कार्यों पर आधारित कविताओं की रसधारा बही, जिसमें प्रदेश भर से आए कवियों में सत्येंद्र ...

गोकुल कीडस कैंवेट स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाया गया

Image
गोकुल कीडस कैंवेट स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाया गया बदलापुर:बदलापुर पश्चिम स्थित अजय राजा हाल में  बदलापुर के सुप्रसिद्ध गोकुल कीडस कैंवेट स्कूल का वार्षिकोत्सव गीत-संगीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रिंसिपल गिरधर यादव,भवन निर्माता गायत्री मिश्रा ,समीर घोरपडे एवं आय आय टी के सेवानिवृत्त मास्टर चेफ संजीवनी काले की उपस्थिति रही।स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा प्रमोद जाधव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

शिवजयंती निमित्त स्वर्गवासी कामगार नेते सुखदेव ब. काशिद यांच्या स्मरणार्थ मुलांना शालेय वस्तूंचे वाटप

Image
शिवजयंती निमित्त स्वर्गवासी कामगार नेते सुखदेव ब. काशिद यांच्या स्मरणार्थ मुलांना शालेय वस्तूंचे वाटप  पुणे  शिवजयंती निमित्त पुणे जिल्ह्या,पुरंदर तालुक्यातील केतकावळे गावातील व इतर 5 वाड्यातील मुलांना  शालेय वस्तु चे वाटप  स्वर्गवासी कामगार नेते सुखदेव ब. काशिद यान च्या स्मरणार्थ करण्यात आले. 5वी ते 10वी च्या मुलांना  gometrikal box , writing pad, पेन ,कलर बॉक्स ,नोट बूक,पेन्सिल  यान चे वाटप करण्यात आले.त्यावेळी कार्यक्रमाचे आयोजक एडव्होकेट स्वप्निल सुखदेव काशिद अणि मान्यवर केतकावळे, देवडी गावातील सरपंच मरुति (बापू) भडाळे,सिद्धेश्वर बाठे, उपसरपंच अजित  बाठे,देविदास गोळे,राजेश ढवळे,कीरण ढवळे,मयूर गोळे,सचिन गोळे,पोलीस पाटील धिरज यादव, राजू जगदाळे,आबा भोसले व ईतर मान्यवर उपस्थित होते

जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने की परिषदीय विद्यालयों की सराहना

Image
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने की परिषदीय विद्यालयों की सराहना जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय तारा उमरी में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नौनिहालों के उत्कृष्ट प्रतिभा की तारीफ करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद सिंह ने कहा कि विद्यालय वह जगह है जहां बच्चों का सर्वज्ञ विकास होता है यहां के बच्चों की प्रस्तुति व कार्यक्रम का संचालन कर रही बच्ची के प्रतिभा को देखकर लगता है कि परिषदीय स्कूल के बच्चों में असीम प्रतिभा है बस जरूरत है उनको उचित मंच मिले। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह व पूरे स्टाफ की भूरि भूरि प्रशंसा की। विशिष्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि यहां के बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए कहा जा सकता है कि परिषदीय विद्यालयों की भौतिक परिवेश हो या शैक्षिक वातावरण बच्चों में आप विश्वास की बात हो यह हर तरह से कॉन्वेंट स्कूलों से आगे है। उन्होंने विद्यालय विकास में पूर्ण सहयोग की बात कही। जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने मुख्यालय से सुदूर इस कंपोजिट विद्यालय तारा उमरी को ...

आम आदमी की अपेक्षाओं पर खरा उतर रही शिवसेना –विक्रम प्रताप सिंह

Image
आम आदमी की अपेक्षाओं पर खरा उतर रही शिवसेना –विक्रम प्रताप सिंह भाईंदर। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री तथा हम सबके पालक प्रताप सरनाईक के  मार्गदर्शन और नेतृत्व में मीरा भाईंदर में शिवसेना लगातार मजबूत हो रही है। हम जनता की अपेक्षाओं और विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। मंगलनगर स्थित प्रताप सरनाईक के जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित 145, मीरा भाईंदर विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक में बोलते हुए विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं के निराकरण की दिशा में शिवसेना लगातार काम कर रही है। विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि हम सबको लगातार जनता के बीच काम करना होगा और उनकी समस्याओं के निराकरण की दिशा में लगातार प्रयास करना होगा। इस अवसर पर जिला प्रमुख राजू भोईर, महिला जिला संगठक निशा नार्वेकर उत्तर भारतीय महिला जिला प्रमुख एड. अरुणा सत्यप्रकाश पांडे समेत सभी उपशहर प्रमुख, विभाग प्रमुख, उपविभाग प्रमुख, शाखा प्रमुख, सभी महिला अधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।