काले कानून का कड़ा विरोध करेगा एसोसिएशन–एड. एच आर शर्मा
काले कानून का कड़ा विरोध करेगा एसोसिएशन–एड. एच आर शर्मा
मीरारोड। एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज मीरा रोड स्थित श्री एल आर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज के भव्य सभागार कक्ष में अधिवक्ता अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन में एकता बनाने तथा अपने अधिकारों के लिए लड़ने हेतु एकजुटता पर जोर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एड रवि जाधव (अध्यक्ष- बॉम्बे सिटी सिविल एंड सेशंस कोर्ट), एड आसिफ नकवी (सेक्रेटरी- बॉम्बे सिटी सिविल एंड सेशंस कोर्ट), एड. एम के गिरी (अध्यक्ष- बोरीवली बार एसोसिएशन), लॉ प्रोफेसर डॉ. हेमल शिरोडकर, अध्यक्ष- अंधेरी बार एसोसिएशन, वसई बार एसोसिएशन से अजय मिश्रा का स्वागत एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन मीरा-भाईंदर अध्यक्ष एड. एच. आर. शर्मा, उपाध्यक्ष एड एस. पी. श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष एड. धर्मेंद्र पटेल, संयुक्त सचिव प्रोफेसर एड महेश काबरा, सदस्य एड. कनाई विश्वास, एड. अनुपमा बेरा, एड डी के जैन, एड जालान, एड वीरेंद्र चौरसिया, वी डी हटकर, एड अभिमन्यु यादव, एड. रघुनाथ कुशवाहा ने किया।
राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने भेजे गए संदेश द्वारा संगठन से जुड़े सभी अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दी तथा विश्वास दिलाया कि वे न्याय की लड़ाई में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।
बता दें कि 8 मार्च को मीरा भाईंदर में नए न्यायालय का शुभारंभ होने वाला है इस न्यायालय को लेकर स्थानीय वकीलों में काफी उत्सुकता है। इस न्यायालय की शुरुआत के साथ ही वकीलों के आपसी व्यवहार, शिष्टाचार तथा सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कानून व एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया।
सभा के दौरान बोलते हुए संगठन के अध्यक्ष एच.आर. शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कानून के खिलाफ हम कड़ा विरोध करेंगे, जरूरत पड़ी तो कोर्ट परिसर में इसके लिए धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा सभी वकीलों को चाहिए कि हम लोग एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा करें तथा अधिक से अधिक मात्रा में जनता का सहयोग करते हुए उन्हें न्याय दिलाएं। सभा के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि एड रवि जाधव ने एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा की बड़े पैमाने पर वकीलों को एकजुट करके उनका मार्गदर्शन करते हुए अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए एच.आर. शर्मा बधाई के पात्र हैं। साथ ही उन्होंने कहा की इस संगठन को किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ी तो हमारी तरफ से एसोसिएशन का पूरा सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर एडवोकेट आरजे मिश्रा, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, डॉ संजय मिश्रा एडवोकेट नमिता त्रिपाठी, एडवोकेट जीसी तिवारी एडवोकेट बीके सिंह, एडवोकेट अरुण दुबे समेत सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment