शादी की सालगिरह से पति पत्नी का रिश्ता मजबूत– लल्लन तिवारी
शादी की सालगिरह से पति पत्नी का रिश्ता मजबूत– लल्लन तिवारी
भाईंदर । शादी की सालगिरह मनाना ज़रूरी है क्योंकि यह जोड़े के रिश्ते को मज़बूत करता है और उनके प्यार को ताज़ा करता है। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के प्रशासनिक अधिकारी गणेश पाटिल की 50वीं शादी की सालगिरह पर उन्हें सम्मानित करते हुए चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि यह दिन उन यादों को याद करने का मौका देता है जो उन्होंने शादी के दिन अनुभव की थी। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी संतोष शर्मा, श्रीदेवी एमएन,आरती पांडे, रूपा हल्दर,कल्पना शिवानी,मनीषा स्नेहल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment