स्वीट ओल्ड ऐज होम में आचार्य प्रेमदास द्वारा श्री मद्भागवत कथा की गंगा बह रही है ...
स्वीट ओल्ड ऐज होम में आचार्य प्रेमदास द्वारा श्री मद्भागवत कथा की गंगा बह रही है ...
स्वीट ओल्ड ऐज होम कोपरखैरने में श्री मद भागवत कथा का आयोजन 21 फरवरी से शुरू है कथा को विश्राम 27 फरवरी 2025को हवन और भंडारे के साथ कथा का समापन ...
स्वीट ओल्ड ऐज होम प्रतिभा ताई की सेवा से चल रहा है अलका पांडेय ने बताया कि प्रतिभा जी ने सभी आश्रम के वृद्ध लोगों के मोक्ष ओर स्वास्थ्य और खुशी के लिए यह आयोजन किया है ।
आचार्य प्रेमदास जी परमार्थ काज कर रहे है ।
आचार्य प्रेमदास श्रीमद्भागवत के रथोर हैं और वे युवाओं और समाज के लोगों के बीच श्रीमद्भागवत और भगवान कृष्ण के संदेश को सिखा रहे हैं। उन्होंने 16 वर्ष की आयु में
श्री मद्भक्ति वेदांत माधव गोस्वामी महाराज के मार्गदर्शन में भक्ति योग का अभ्यास करना शुरू किया। उन्होंने सनातन धर्म के शास्त्रों का अध्ययन किया और भगवान कृष्ण के संदेश को प्रचारित किया। उन्होंने भक्त परिवार संगठन की स्थापना की, जहां सैकड़ों युवा भक्ति योग का अभ्यास कर रहे हैं। यहां कीर्तन, श्रवण और कई अन्य आध्यात्मिक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। उन्होंने मानवता के वास्तविक अर्थ को भी साझा किया है। वह एक यात्रा प्रचारक हैं जो भगवान श्री हरि के संदेश को प्रचारित करते हैं। उनका लक्ष्य लोगों को भगवान कृष्ण के संदेश और प्रेम के वास्तविक अर्थ को समझाना है।
अलका पांडेय ने आचार्य प्रेमदास जी से बातचीत से जाना कि आज के कमर्शियल दौर में जहां श्री भागवत कथा करना आम आदमी सोच भी नहीं सकता वही आचार्य प्रेमदास जी जैसे सच्चे ईश्वर भक्त है जो बिना स्वार्थ के परमार्थ के काम कर रहे है और जो श्रद्धा से कथा करवाना चाहे आचार्य प्रेमदास जी से करा सकता है ।वो सहज सुलभ और समाज के उत्थान के लिए समर्पित है ।
Comments
Post a Comment