लखनऊ के कवि विनोदशंकर शुक्ल जी का मुम्बई में हुआ सम्मान*

*लखनऊ के कवि विनोदशंकर शुक्ल जी का मुम्बई में हुआ सम्मान*
        कवियों को उनका उचित सम्मान दिलाने व देने वाली एक मात्र संस्था काव्यसृजन न्यास मुम्बई ने अखिल भारतीय काव्य मंच के साथ मिलकर लखनऊ से मुम्बई प्रवास पर आये विख्यात छंदकार व कवि विनोद शंकर शुक्ल के सम्मान में दिनाँक-20-2-2025 दिन गुरुवार को एक बहुत ही शानदार काव्य संध्या का आयोजन श्रीराम जानकी मंदिर खाड़ी नं.3 साकीनाका मुम्बई में डॉ ओमप्रकाश तिवारी जी की अध्यक्षता व डॉ वर्षा महेश सिंह के संचालन में आयोजित किया|संस्था द्वय ने आ.विनोद शंकर शुक्ल जी का सम्मान शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ से व काव्यसृजन वाटिका 2020 भेट कर किया|
      सम्मान मूर्ति विनोद शंकर शुक्ल जी की गरिमामय उपस्थिति में मुम्बई महानगर के कवियों ने अपने व्यस्तम समय से समय निकालकर अपनी रचनाओं से शमा बाँध दिया|कवि पं.जमदग्निपुरी,प्रा.अंजनीकुमार द्विवेदी"अनमोल",गुरुप्रसाद गुप्त,लालबहादुर यादव "कमल"मंजर बलियावी,डॉ ओमप्रकाश तिवारी,अभय चौरसिया,अब्दुल कलीम शेख,"आत्मिक"श्रीधर मिश्र,डॉ वर्षा महेश सिंह आदि ने अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को अभिभूत कर दिया|विनोद शंकर शुक्ल जी ने छंद सवइया गीत गजल प्रस्तुत कर सबको आनंद विभोर कर दिया|
      डॉ ओमप्रकाश तिवारी जी ने अध्यक्षीय भाषण में विनोद जी को कोड करते हुए सभी को उनसे सीखने की सलाह दी|प्रा.व अखिल भारतीय काव्य मंच के संस्थापक अंजनी कुमार द्विवेदी जी ने सभी का आभार प्रकट किया|राष्ट्रगान के उपरांत आयोजन सम्पन्न की घोषणा काव्यसृजन न्यास के अध्यक्ष "आत्मिक"श्रीधर मिश्र जी ने किया|

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती