लखनऊ के कवि विनोदशंकर शुक्ल जी का मुम्बई में हुआ सम्मान*
*लखनऊ के कवि विनोदशंकर शुक्ल जी का मुम्बई में हुआ सम्मान*
कवियों को उनका उचित सम्मान दिलाने व देने वाली एक मात्र संस्था काव्यसृजन न्यास मुम्बई ने अखिल भारतीय काव्य मंच के साथ मिलकर लखनऊ से मुम्बई प्रवास पर आये विख्यात छंदकार व कवि विनोद शंकर शुक्ल के सम्मान में दिनाँक-20-2-2025 दिन गुरुवार को एक बहुत ही शानदार काव्य संध्या का आयोजन श्रीराम जानकी मंदिर खाड़ी नं.3 साकीनाका मुम्बई में डॉ ओमप्रकाश तिवारी जी की अध्यक्षता व डॉ वर्षा महेश सिंह के संचालन में आयोजित किया|संस्था द्वय ने आ.विनोद शंकर शुक्ल जी का सम्मान शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ से व काव्यसृजन वाटिका 2020 भेट कर किया|
सम्मान मूर्ति विनोद शंकर शुक्ल जी की गरिमामय उपस्थिति में मुम्बई महानगर के कवियों ने अपने व्यस्तम समय से समय निकालकर अपनी रचनाओं से शमा बाँध दिया|कवि पं.जमदग्निपुरी,प्रा.अंजनीकुमार द्विवेदी"अनमोल",गुरुप्रसाद गुप्त,लालबहादुर यादव "कमल"मंजर बलियावी,डॉ ओमप्रकाश तिवारी,अभय चौरसिया,अब्दुल कलीम शेख,"आत्मिक"श्रीधर मिश्र,डॉ वर्षा महेश सिंह आदि ने अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को अभिभूत कर दिया|विनोद शंकर शुक्ल जी ने छंद सवइया गीत गजल प्रस्तुत कर सबको आनंद विभोर कर दिया|
डॉ ओमप्रकाश तिवारी जी ने अध्यक्षीय भाषण में विनोद जी को कोड करते हुए सभी को उनसे सीखने की सलाह दी|प्रा.व अखिल भारतीय काव्य मंच के संस्थापक अंजनी कुमार द्विवेदी जी ने सभी का आभार प्रकट किया|राष्ट्रगान के उपरांत आयोजन सम्पन्न की घोषणा काव्यसृजन न्यास के अध्यक्ष "आत्मिक"श्रीधर मिश्र जी ने किया|
Comments
Post a Comment