“*दिव्याएक साहित्यिक यात्रा* पटल पर भव्य आभासी कवि सम्मेलन संपन्न हुआ”

“*दिव्याएक साहित्यिक यात्रा* पटल पर भव्य आभासी कवि सम्मेलन संपन्न हुआ” 
 
   लगभग चार वर्षों से संचालित*दिव्यालय एक साहित्यिक यात्रा*पटल के द्वारा  समय -समय पर कवि सम्मेलन आयोजित किये जाते है।उसी श्रृंखला में  महाशिवरात्रि व होली पर्व के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन संपन्न हुआ।
इस पटल की संस्थापिका आ.व्यंजना आनंद ‘मिथ्या’जी के अभिवादन के साथ ज़ूम एप एवं यूट्यूब के माध्यम से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
सर्वप्रथम संचालिका द्वय मधु रुंगटा’भव्या’ व सीमा शर्मा’अंशु’ द्वारा सम्माननीय सदस्यों को मंचासीन किया गया। जिनमें प्रमुख थे,- संस्थापिका आ.व्यंजना आनंद ‘मिथ्या‘जी एवं इस पटल के संरक्षक व कार्यक्रम के अध्यक्ष आ.राजकुमार छापड़िया ‘कुँअर’जी,अध्यक्ष आ.मंजिरी निधि‘गुल’जी, उपाध्यक्ष-आ.नरेन्द्र वैष्णव’सक्ती’ जी,सचिव-आ.गजेन्द्र हरिहारनो ‘दीप’जी,उपसचिव-आ.किशोर जैन ‘किसलय’ जी’अलंकरण प्रमुख -सुचितारूँगटा ‘साईं’जी को मंच पर स्थान प्रदान किया  गया।इस कार्यक्रम की संयोजक आ.सविता खण्डेलवाल भानु जी थी।
तत्पश्चात इस कार्यक्रम  के अध्यक्ष आ.राजकुमार छापड़िया जी को सनातनी परंपरानुसार दीप प्रज्ज्वलन हेतु आमंत्रित किया गया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम  की शुरुआत‌ करते हुए माँ सरस्वती का वंदन किया। आ.व्यंजना आनंद ‘मिथ्या‘जी द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना की गयी।
कवि सम्मेलन में आ.नीलम अग्रवाल ‘दीक्षिता’ ,भुवनेश्वर,पायल अग्रवाल ‘छनक’,नीलमअग्रवाल रत्न'बैंगलोर,व्यंजना आनंद ’मिथ्या’दीदी,सुशीला फरमानिया,उषा अग्रवाल 'आभा'
मधु झुनझुनवाला'अमृता,'जयपुर,हेमा जालान 'कनक' ,कविता पगारेमुक्ता,बरवाडीह,मप्र कमलेश गर्ग ,सीमा अग्रवाल  (रायपुर ),रश्मि पांडेय,नीलम पटवारी, (बरगढ़),विमलेश बंसल (दिल्ली) आदि ने बढ़-चढ़कर कर विभिन्न छंदों पर आधारित रचनाओं का पाठन किया।महादेव की आराधना व महिमा-गान के साथ होली के पर्व  पर गाये जाने वाले जोगिराछंद से समा बंध गया। नव प्रयोग के आधार पर  दिल्ली की राजनीति व नेताओं पर जोगिरा छंद के माध्यम से सुंदर व्यंग सुनकर श्रोतागण आनंदित हो गये।आ. मंजिरी ‘निधि‘’गुल’जी ने कार्यक्रम  के अंत में उपस्थित सभी कवियों व आयोजकों का, सुंदर संचालन हेतु संचालक द्वय का एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
       समाचार  प्रेषक-सुनीता परसाई ‘चारु’

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती