नगरसेवक मदन सिंह के प्रयासों से जिम और उद्यानों को मिला नया जीवन

नगरसेवक मदन सिंह के प्रयासों से जिम और उद्यानों को मिला नया जीवन
भाईंदर। काफी दिनों से जेसल पार्क चौपाटी के सभी महिला जिम, पुरुष जिम , प्रमोद महाजन उद्यान की जिम तथा चाचा नेहरू उद्यान  व प्रमोद महाजन उद्यान के बच्चों के खेलने के सभी उपकरण बिगड़े हुए थे ,जिससे लोगों को भारी असुविधा हो रही थी तथा दुर्घटना घटित होने की भी संभावना बनी हुई थी। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह ने महानगरपालिका को किए गए पत्राचार के उपरांत उद्यान विभाग के उपाधीक्षक मेश्राम साहब व उपायुक्त श्रीमती पिंपले मैडम की पहल से सभी उद्यान व जिम के व्यायाम के साहित्य तथा बच्चों के खिलौनों की रिपेयरिंग की गई । मदन सिंह ने वार्ड के नागरिकों की तरफ से महानगरपालिका के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती