देवरिया के आदर्श प्रधान उदयभान पाल का समरस ने किया सम्मान

देवरिया के आदर्श प्रधान उदयभान पाल का समरस ने किया सम्मान
मुंबई। उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया स्थित जगरनाथपुर गांव के आदर्श प्रधान उदयभान पाल का आज महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा, महासचिव शिवपूजन पांडे, उपाध्यक्ष सतीश मिश्र,उपाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, विशेष सलाहकार रामकृपाल शर्मा, सचिव सुरेंद्र कुमार पांडे,विधि सलाहकार एड. प्रशांत परदेसी, छोटेलाल पाल, प्रकाश मौर्य, प्रद्युम्न पाल,दुर्गेश मौर्य तथा कन्हैयालाल मौर्य उपस्थित रहे। प्रधान उदयभान पाल ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए सम्मान के लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। जनता के बीच में अच्छी छवि होने के कारण उदयभान पाल का परिवार पिछले 20 वर्षों से प्रधान पद पर बना हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती