*ब्रह्मा कुमारीज मुलुंड द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन*
*ब्रह्मा कुमारीज मुलुंड द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन*
मुंबई - प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज मुलुंड की प्रधान कार्यालय पर राजयोगिनी डॉ बी के डॉ गोदावरी दीदी की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि पर्व पर त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ बाबुलाल सिंह(मा.उपाध्यक्ष - मुंबई कांग्रेस ), ब्रह्माकुमारी डॉ लाजवंती बहन( संचालिका ब्रह्माकुमारीज भांडुप), कांबले जी पुलिस अधिकारी मुलुंड, समाजसेवी लालजी सर,मीना बेन ठक्कर,दर्शना बेन राठौड़ (भाजपा नेता ) उपस्थित रहे l
महोत्सव का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा ध्वज फहरा कर, दीप प्रज्वलित कर एवं शिवलिंग पर हार चढ़ा कर किया गया l इस अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें जीवन में सुख, शांति, समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने के उपाय सुझाये गये हैँ l
मंच का संचालन ब्रह्मा कुमारी वर्षा बहन एवं सहयोग सविता बहन, उर्वशी बहन एवं पूजा बहन ने किया l
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग
उपस्थित रहे एवं महाप्रसाद ग्रहण किया l
आयोजन को सफल बनाने में देवेंद्र नारायण पटेल एवं संजय हीरानंदानी,दिलीप ठक्कर महाराज का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ l
Comments
Post a Comment