हर हर महादेव के नारों से गूंजा भाईंदर का काशी विश्वनाथ मंदिर

हर हर महादेव के नारों से गूंजा भाईंदर का काशी विश्वनाथ मंदिर
भाईंदर। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन माह की चतुर्दशी को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, जिसके बाद से ही इस खास तिथि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। इस दिन शिव भक्त सच्ची निष्ठा के साथ भोलेनाथ के नाम का उपवास रखते हैं, श्रद्धा भाव के साथ शंकर-पार्वती की पूजा-अर्चना कर दान-आदि करते हैं। वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रेरणा से शिक्षा सम्राट तथा प्रख्यात समाजसेवी लल्लन तिवारी द्वारा निर्मित भाईंदर पूर्व के आरएनपी पार्क स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आज दर्शन पूजा के लिए सुबह 5 बजे से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा। सबसे पहले लल्लन तिवारी ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कांति तिवारी के साथ रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर समाजसेवी पुरुषोत्तम पांडे, समाजसेवी बीआर मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, भाजपा नेता एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, समाजसेवी अभय राज चौबे, राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, श्रीमती कृष्णा राहुल तिवारी, श्रीमती मैथिली उत्सव तिवारी, सौम्या राहुल तिवारी, उद्योगपति प्रेम भाई, दिनेश दुबे, मुरलीधर पांडे, प्रोफेसर विजय मिश्रा, प्रिंसिपल महेश सिंह, प्रोफेसर बीके दुबे, प्रोफेसर उमेश शुक्ला, माता कृपाल उपाध्याय, मनीष सिंह, विनोद चौबे, प्रभाकर मिश्रा, श्रीराम दुबे, संतोष शर्मा, जितेंद्र तनावर, मनोज हिसारिया समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती