मेधावी बालिकाओं को सम्मानित करेगा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट

मेधावी बालिकाओं को सम्मानित करेगा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट भायंदर। मीरा भायंदर की प्रमुख सामाजिक संस्था बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से सत्र 2021– 22 में 10वीं और 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत या से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को एप्रिसिएशन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अजय एल दुबे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि मीरा भायंदर की वह छात्राएं जिन्होंने सत्र 2021-22 में 10वीं या 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं , वे मोबाइल क्रमांक– 9167 119955 या 9967 338877 अथवा आर विंग, शॉप नंबर 4, गोकुल विलेज शांति पार्क, मीरा रोड पूर्व स्थित उनके कार्यालय में शिघ्रातिशीघ्र रजिस्ट्रेशन करा लें।