अहंकारी व्यक्ति के पास सत्ता से मानवता का विनाश – डॉ मदनमोहन मिश्र

अहंकारी व्यक्ति के पास सत्ता से मानवता का विनाश –  डॉ मदनमोहन मिश्र 
सुलतानपुर (चांदा) । श्रीमद्भागवत सभी समस्याओं का समाधान है। शोक मोह भय को दूर करने वाली शक्ति है।  श्रीमद्भागवत के श्रवण से वर्तमान का मोह, भूत का शोक और भविष्य का भय समाप्त होता है।विकासखंड प्रतापपुर कमैंचा के ग्राम पंचायत फुटेला में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के छठवें दिन का काशी से पधारे डॉ मदन मोहन मिश्र भागवताचार्य ने भगवान श्री कृष्ण के कंस वध प्रसंग पर चर्चा करते हुए कहा कि सत्ता अहंकारी व्यक्ति के पास होगी तो मानवता का विनाश होगा। भगवान श्री कृष्ण कामना के काली नाग पर नर्तन करके वासना के विष को दूर करते हैं, और हृदय की यमुना में आनंद के जल को प्रवाहित करते हैं।  जरासंध को सत्रह बार पराजित कर यह सिद्ध करते हैं कि दुष्ट लोगों का संग्रह जरासघ ही कर सकता है। उसका विनाश मेरा धेय है । अठारहवीं बार रण को छोड़कर भागना भी उसके अहंकार को बढ़ाना ही है।  ड़ॉ मिश्र ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि कालियवन जैसे आतंकवादी का विनाश केवल मुचकुंद के नेत्र की ज्योति से कर देते हैं। उद्धव के द्वारा गोपियों के पास संदेश ज्ञान पर प्रेम की विजय का संदेश देता है। श्री रुक्मणी जी को ले आकर विवाह करना यह सिद्ध करता है कि जो शरणागत है अगर उसको शक्ति के बल पर शिशुपाल जैसे लोग ले जाना चाहते हैं, तो भगवान श्री कृष्ण शरणागत की रक्षा कर उसे स्वीकार करते हैं। इसके पूर्व मुख्य यजमान छत्रपाल सिंह ने व्यास पीठ का पूजन माल्यार्पण किया। कथा श्रवण के लिए आसपास के तमाम गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण की उपस्थिति  रही। इस मौके पर राधेश्याम पांडेय, अवध विहारी सिंह,उमेश सिंह, अंकित सिंह, राम अभिलाख यादव, अशोक सिंह, रितेश सिंह सूर्यप्रकाश टिक्कू, लल्लू सिंह, मनोज सिंह, की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती