बीएमसी स्कूल इज द बेस्ट स्कूल इन मुंबई

बीएमसी स्कूल इज द बेस्ट स्कूल इन मुंबई
मुबंई: महाराष्ट्र राज्य की घोषित एस .एस. सी. के परीक्षा परिणाम में बृहन्मुंबई  महानगरपालिका के अनुदानित और बिना अनुदानित विद्यालयों में हिंदी माध्यम के छात्र- छात्राओं ने उत्कृष्ट और यशस्वी प्रदर्शन किया है। इस उल्लेखनीय परिणाम हेतु हिंदी माध्यम के समस्त मुख्याध्यापकों /प्रभारी मुख्याध्यापकों, शिक्षकों, ऑनलाइन शिक्षण के सी. एन. ओ. , सहायक सी. एन.ओ., अभ्यास परीक्षाओं हेतु प्रश्नपत्र बनाने वाली समिति के सदस्य, 35 मिशन के सदस्य , विभिन्न विद्यालयों में उपस्थित होकर विशेष मार्गदर्शन करने वाले शिक्षक , परिणाम वृध्दि समिति के सदस्य ,समय -सारिणी निर्मिति समिति के सदस्य , परिश्रमी विद्यार्थियों और सुधी पालकों तथा कम्प्यूटर के कार्य को निष्पादित करने वाले टेक्नोसेवी सहयोगियों के साथ- साथ परोक्ष- अपरोक्ष स्वरूप में कई सहयोगियों का योगदान रहा। इनके अथक- अनवरत प्रयासों से ही यह संभव हो  सका। गौरतलब है कि इस वर्ष बृहन्मुंबई मनपा शिक्षण विभाग के हिंदी माध्यमिक शालाओं का एस. एस. सी. परीक्षा मार्च 2022 के परिणाम 98 प्रतिशत से भी अधिक रहा। जिसमें 26 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले । कोरोना महामारी जैसी आपदा के दुष्काल में जहाँ लोगों को  जीवनयापन मुश्किल  हो रहा था  , उस समय कई उत्तर भारतीय परिवार जो अपने नन्ही आंखों में बड़े सपने लेकर इस सपनों की नगरी मुंबई में आये थे, उनको पलायन करना पड़ गया था। ऐसे में उनसे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से संपर्क बनाए हुए शिक्षा की प्रणाली से बांधे रखने का कार्य मनपा के शिक्षक वर्ग ने किया। न केवल कई विद्यालयों का परिणाम शत प्रतिशत रहा, अपितु हिंदी माध्यम के 26 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में अपना स्थान प्राप्त कर  हिंदी भाषी  लगन और  मेहनत को प्रदर्शित करता है। इस कार्य को सफल करने में राजेश कंकाल सर(शिक्षणाधिकारी), राजू तडवी सर (शिक्षणाधिकारी माध्यमिक), ममता राव मैडम(उपशिक्षणाधिकारी, माध्यमिक), मुख्तार शहा सर(अधीक्षक, माध्यमिक), पंकज पिंपळे सर (विभाग निरीक्षक, हिंदी माध्यमिक शाला) के विशेष मार्गदर्शन की वजह से  बीएमसी स्कूल इज द बेस्ट स्कूल इन मुंबई है

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती