सलीम सर की मेहनत रंग लाई

सलीम सर की मेहनत रंग लाई
मुंबई: पासपोली हिंदी सेकंडरी जो कि सलीम मसूलदार की स्कूल के नाम से प्रसिद्ध है। जिसका एस.एस.सी.(दसवीं)का इस वर्ष परीक्षा परिणाम  शत -प्रतिशत(100%) रहा। गौरतलब हो कि पासपोली सेकंडरी की स्थापना से लेकर आज तक सलीम मसूलदार ने  विद्यार्थियों की संख्या तो बढ़ाया ही साथ ही सारे विद्यार्थी उन्हीं की मेहनत की वजह से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए।जिसमें विद्यालय में बिंद साहनी को 92% ,शिवम् पाल को 87.80% ,चंदन कुमार मुखिया को 86% को क्रमश:प्रथम,द्वितिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।   गौरतलब हो कि इस वर्ष से  पासपोली सेकंडरी विक्रोली पार्क साईट की भागशाला बन चुकी है। जिससे विद्वान प्रिंसिपल राजेंद्र त्रिपाठी एवं विद्वान वरिष्ठ शिक्षक श्यामबली पाल का सहयोग मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न