विद्या ,विद्यालय और विद्यार्थियों के प्रति समर्पित रहे लल्लन यादव का सम्मान समारोह संपन्न

विद्या ,विद्यालय और विद्यार्थियों के प्रति समर्पित रहे लल्लन यादव का सम्मान समारोह संपन्न
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित नाडकर्णी पार्क मनपा हिंदी शाला  क्रमांक -2 के आदर्श शिक्षक लल्लन रामलवट  यादव की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में आज विद्यालय के सभागार कक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय ने किया। विद्या, विद्यालय और विद्यार्थियों के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहे लल्लन यादव के पढ़ाए हुए अनेक विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर विराजमान हैं । कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि प्रशासकीय अधिकारी किशन पावडे पाटिल ने कहा कि लल्लन यादव हमेशा अध्ययनरत रहे। शिक्षण विभाग में हमेशा इनकी कमी महसूस की जाती रहेगी। प्रमुख वक्ता के रूप में आदर्श मुख्याध्यापक देवेंद्र प्रताप सिंह,,डॉ विद्या शंकर यादव, प्रधानाध्यापक पंचदेव मौर्य, विजय बहादुर सिंह,  श्रीमती ऊषा पथनवार श्रीमती माया सिंह, महापौर पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक महाबल वर्मा, नोटरी भारत सरकार एडवोकेट रामजी गुप्ता, महापौर पुरस्कृत इमारत प्रमुख भगवान भुसारा, मुख्याध्यापक किशोर जाधव, कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली, श्रीमती निर्मला मिश्रा, श्रीमती प्रिया गुप्ता, रामखेलावन वर्मा, रामचंद्र यादव आदि ने अपने विचार रखें। जनगणना राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह  ने प्रस्ताविकी तथा सम्मान पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन शिक्षक नवीन  कारेमोरे ने किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश यादव, ओमप्रकाश मिश्र, सुधीर पांडे, प्रकाश चौधरी, शिव कुमार सिंह, शशिकला जैसवार, ज्योति हटवार, शैलेंद्र बोब्रागडे, नितिन भोए, मछिंद्र भाबड, संत प्रसाद यादव प्रदीप यादव समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। सेवा   सम्पूर्ति सम्मान समारोह प्रेरणादाई तथा बोधगम्य रहा।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती