शिक्षाविद् हरेंद्र सहदेव यादव को बधाई

शिक्षाविद् हरेंद्र सहदेव यादव को बधाई
मुंबई: मुंबई ,महाराष्ट्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद् हरेंद्र सहदेव यादव एवं उनकी जीवन संगिनी चंद्रावती देवी यादव के शादी के सालगिरह   पर  वडाला,बदलापुर ,उत्तर प्रदेश में लखनऊ एवं जौनपुर जिले के दरियावगंज में बहुत से सांस्कृतिक , धार्मिक समारोह आयोजित हुए। गौरतलब हो कि श्री यादव के पिता को जौनपुर जिले में बहुत सम्मान है ठीक उन्हीं की तरह उनके पुत्रों ने पूरे प्रदेश में अपना नाम और सम्मान स्थापित किया हुआ है।जिसमें बड़े भाई अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सहदेव यादव , जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र यादव,   डाक्टर माघवेंद्र यादव एवं मुंबई के शिक्षाविद् हरेंद्र यादव हैं। पूरा परिवार समाजसेवा में  पूरे उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट् में अपना विशेष स्थान बनाया  है। गौरतलब हो कि आल इंडिया यादव महासभा मुंबई के महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद्  चंद्रवीर बंशीधर यादव ने इस परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षाविद् हरेंद्र सहदेव यादव ने मुंबई से लेकर उत्तर प्रदेश तक  जिस सूझ-बूझ से  यादव समाज को आगे बढ़ाने में एक थींक टैंक की भूमिका निभाई है समाज सदैव इनके प्रति कृतज्ञ रहेगा। समाज इनसे सदैव मार्गदर्शन लेता रहता है।वास्तव में इन्होंने समाज के लिए वह सब कुछ किया है जो एक पिता अपने बेटे के लिए करता है।शायद यही वजह है कि शिक्षाविद् हरेंद्र यादव   सभी के दिलों पर राज कर रहे थे,कर रहे हैं और करते रहेंगे।उनकी शादी की सालगिरह पर भोजन का आस्वाद लेने मे़ समाज के हर वर्ग के लोग मौजूद थे। सभी ने उन्हें एवं उनके जीवन संगिनी को बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती