भारतीय सदविचार मंच द्वारा दत्तक गांव में बच्चों को निःशुल्क नोट बुक वितरण

भारतीय सदविचार मंच द्वारा दत्तक गांव में बच्चों को निःशुल्क नोट बुक वितरण
ठाणे। मुंबई की प्रसिद्ध सामाजिक, साहित्यिक , सांस्कृतिक संस्था भारतीय सदविचार मंच द्वारा दत्तक ली हुई गांव  काजूपाढा़ (घो़ड़बंदर रोड ,ठाणे) के 60 बच्चों को निःशुल्क नोट बुक वितरण किया गया।इस अवसर पर संस्था के संस्थापक,मुख्य मार्गदर्शक डाॅ.राधेश्याम तिवारी,संस्था अध्यक्ष डाॅ.शिवश्याम तिवारी,महामंत्री बी.पी.मिश्रा,संस्था पदाधिकारी मनोजकुमार चतुर्वेदी, बी.एम.गुप्ता,रत्नेश दुबे,(शाखा प्रभारी),कार्यकारिणी सदस्य प्रभाशंकर शुक्ला ,अजयकुमार तिवारी, वहां के बच्चों को निःशुल्क ट्यूशन प्रदान करने वाले  अवकाश प्राप्त शिक्षक अनिलकुमार द्विवेदी,जगदीश दुबे सहित संस्था की स्थानीय समिति के सदस्य सचिन मोरे,प्रमोद तिवारी,गेनालाल कनौजिया,देवराज यादव,सुरेंद्र जयसवार,प्रह्लाद कानू , रामलुट्टूर विश्वकर्मा, अमित शर्मा,संतोष गुप्ता, गुरुदेव पाठक, विष्णू प्रजापति,सुनील नायर,निसार नडाफ,गुलाब यादव और बिजेंद्र यादव उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती