राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच छत्तीसगढ़ इकाई ने नव वर्ष पूर्व सजाई महफ़िल त्रिदिवसीय कवि सम्मेलन सम्पन्न
राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच छत्तीसगढ़ इकाई ने नव वर्ष पूर्व सजाई महफ़िल त्रिदिवसीय कवि सम्मेलन सम्पन्न साहित्य जगत के इतिहास में राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच की सफलता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अभी तक देश के आठ राज्यों में सफलता पूर्वक इसके साहित्यिक शाखाएं कार्य कर रही है, साथ ही अन्य राज्यों में विस्तार किया जाना सुनिश्चित है। इसी श्रृंखला में राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच छत्तीसगढ़ इकाई का त्रिदिवसीय काव्य यात्रा "काव्य रसों की त्रिवेणी" गूगल मीट के माध्यम से ई-कवि सम्मेलन क्रमशः श्रृंगार,हास्य, वीर रस दिनांक 27 दिसंबर से आरंभ होकर 29 दिसंबर 2023 को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। प्रत्येक दिन कार्यक्रम मांँ सरस्वती वंदना से प्रारंभ होती रही । इसी कड़ी में श्रृंगार रस ई कवि सम्मेलन 27 दिसंबर 2023 को कार्यक्रम अध्यक्ष राम रतन श्रीवास "राधे राधे" (बिलासपुर छत्तीसगढ़) , मुख्य अतिथि पंडित उमेश तिवारी (सतना म.प्र.), विशिष्ट अतिथि स्वाति सनोडिया "पंखुड़ी" (सिवनी म.प्र.) संचालन गीता विश्वकर्मा "नेह" कोरबा सरस्वती वंदना रसीदा बानों के द्वारा किया गया। द...