अटल काव्य संध्या में कवियों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

अटल काव्य संध्या में कवियों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
मुंबई। दैनिक शिवनेर द्वारा मराठी पत्रकार भवन, आजाद मैदान, सीएसटी मुंबई में शुक्रवार को 'अटल काव्य संध्या 'का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के पूर्व सांसद आर.के.सिन्हा ने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के साथ जुड़े अपने तमाम संस्मरण सुनाए। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई की कुछ कविताओं का भी वाचन किया। समाजसेवी पं. राधेश्याम मिश्र ने अटल बिहारी वाजपेयी को दलगत राजनीति से ऊपर का नेता बताते हुए उनकी कविताओं का पाठ किया। कामगार नेता अनिल गणाचार्य, श्रीमती राही भिड़े, श्रीमती नीलिमा राणे, देवेन्द्र भुजबल, अनीता शुक्ला और मुंबई मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र वाबले ने भी अटल जी की कविताओं का वाचन किया। इस अवसर पर जौनपुर से पधारे वरिष्ठ कवि निडर जौनपुरी ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।हास्य सुरेश मिश्र ने जहां एक तरफ श्रोताओं को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया तो बेटी पर लिखी अपनी कविता से उपस्थित पत्रकारों की आंखें नम कर दीं। उन्होंने भारत रत्न अटल बिहारी पर लिखी कविता सुनाई तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा - 
फिर से धरती पर आना रे,
प्यारे अटल बिहारी
प्यारे अटल बिहारी,
 सबसे न्यारे अटल बिहारी
जन-जन में ज्योति जलाना रे,
 प्यारे अटल बिहारी।
फिर से धरती......
इससे पूर्व संघ के अध्यक्ष नरेंद्र वाबले ने सभी आगंतुक मेहमानों का शॉल, श्रीफल, तुलसी का पौधा और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सुरेश मिश्र ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न