राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच छत्तीसगढ़ इकाई ने नव वर्ष पूर्व सजाई महफ़िल त्रिदिवसीय कवि सम्मेलन सम्पन्न

राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच छत्तीसगढ़ इकाई ने नव वर्ष पूर्व सजाई महफ़िल त्रिदिवसीय कवि सम्मेलन सम्पन्न 
साहित्य जगत के इतिहास में राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच की सफलता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अभी तक देश के आठ राज्यों में सफलता पूर्वक इसके साहित्यिक शाखाएं कार्य कर रही है, साथ ही अन्य राज्यों में विस्तार किया जाना सुनिश्चित है। इसी श्रृंखला में राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच छत्तीसगढ़ इकाई का त्रिदिवसीय काव्य यात्रा "काव्य रसों की त्रिवेणी" गूगल मीट के माध्यम से ई-कवि सम्मेलन क्रमशः श्रृंगार,हास्य,  वीर रस दिनांक 27 दिसंबर से आरंभ होकर 29 दिसंबर 2023 को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। प्रत्येक दिन कार्यक्रम मांँ सरस्वती वंदना से प्रारंभ होती रही । इसी कड़ी में श्रृंगार रस ई कवि सम्मेलन 27 दिसंबर 2023 को कार्यक्रम अध्यक्ष राम रतन श्रीवास "राधे राधे" (बिलासपुर छत्तीसगढ़) , मुख्य अतिथि पंडित उमेश तिवारी (सतना म.प्र.), विशिष्ट अतिथि स्वाति सनोडिया "पंखुड़ी" (सिवनी म.प्र.) संचालन गीता विश्वकर्मा "नेह" कोरबा सरस्वती वंदना रसीदा बानों के द्वारा किया गया। दूसरे दिन 28 दिसंबर 2023 को कार्यक्रम अध्यक्ष संध्या जैन "महक" (भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ़), मुख्य अतिथि डॉ आदित्य शुक्ला (बेंगलुरु कर्नाटक) , विशिष्ट अतिथि प्रमोद साहू "पारखी" (तूमसर महाराष्ट्र) , मंच संचालन विवेक भट्ट एवं सरस्वती वंदना अर्चना जैन द्वारा किया गया 29 दिसंबर 2023 को कार्यक्रम अध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव (सीतापुर उत्तर प्रदेश), मुख्य अतिथि पंकज जैन "अंगार"(ललितपुर उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि शीतल शैलेन्द्र देवयानी (इंदौर म.प्र.) मंच संचालन पुष्पलता भार्गव (महासमुंद छत्तीसगढ़), सरस्वती वंदना गीता विश्वकर्मा "नेह" (कोरबा छत्तीसगढ़) के द्वारा किया गया। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था प्रमुख राम कुमार रसिक एवं इस संस्था के संरक्षक मीर अली मीर (छत्तीसगढ़ के बहू प्रतिष्ठित साहित्यकारा गीतकार ) उपस्थित रहे ।
             इस कार्यक्रम में लगभग अर्ध शतक साहित्यकारों ने अपने- अपने विधाओं से काव्य की रस छंद अलंकार मुक्तक से सुसज्जित काव्यांजलि की प्रस्तुति दी जिसमें श्रृंगार रस के साहित्यकार-- अमृतांशु शुक्ला, संध्या जैन "महक",  पल्लवी झा, संध्या सुनील जैन 'राज' भिलाई ,पंखुड़ी मिश्रा, रामकृष्ण साहू कोरबा,पूर्णिमा तिवारी बिलासपुर ,सूर्य प्रकाश महंत पेंड्रा, आशा चंद्राकर राजेश कुमार सोनार ,राकेश अयोध्या बिलासपुर , रामकुमार पटेल मुड़पार , रसीदा बानो कोरबा, संतोषी श्रद्धा महंत कोरबा, दुर्गेश करमाकर बिल्हा रहे। हास्य रस के साहित्यकार- रियाज़ खान गौहर भिलाई, डॉ धनेश्वरी सोनी गुल बिलासपुर, सुषमा पटेल रायपुर, पुष्पलता भार्गव 'सुनंदा' महासमुंद, संध्या राव , नौशाद अहमद सिद्द्की , रानी जैन, योगिता साहू, नवेद रज़ा दुर्गवी , डॉ बिना सिंह रागी, रामबरन कोरी 'कशिश', भिलाई, विवेक भट्ट , अर्चना जैन रहे । वीर रस के साहित्यकार- आशा झा, रश्मि अग्रवाल , सुधा देवॉंगन 'शुचि', जलेश्वरी वस्त्रकार बिलासपुर, मधुकर राव लारोकर 'मधुर',  गार्गी चटर्जी 'आशा' कोरबा, राजेन्द्र कुमार रुंगटा बिलासपुर , राम रतन श्रीवास 'राधे राधे' बिलासपुर, जगतारण ढेहरे , नीलम जायसवाल, भिलाई, नरेंद्र वैष्णव, गीता विश्वकर्मा 'नेह' कोरबा छत्तीसगढ़, ललिता यादव बिलासपुर छत्तीसगढ़ ,आशा मेहर 'किरण' रायगढ़ छत्तीसगढ़, मिताली श्रीवास्तव वर्मा  भिलाई छत्तीसगढ़ इत्यादि साहित्यकारों ने अपने बेहतरीन अंदाजों से मन को आनंदित करते नज़र आए। 
              हमारे संवाददाता ने बताया की पटल के संस्थापक राम कुमार रसिक ने सभी साहित्यकारों को शुभकामनाएं प्रेषित किया। मीर अली मीर ने कहा की साहित्यिकारों को लेखनी के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का प्रयास सतत करते रहना चाहिए। राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच के महामंत्री राम रतन श्रीवास ने त्रिशाला जैन के द्वारा बनाए गए खूबसूरत सम्मान पत्र एवं सभी सहितकारों को बहू मूल्य समय देने के लिए आभार प्रकट किया । राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष संध्या जैन महक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नव वर्ष मंगलमय की कामना की। छत्तीसगढ़ इकाई के महामंत्री अमृतांशु शुक्ला ने कहा की सभी साहित्यकारों, अतिथिगणों का आभार प्रकट किया और अंत में कार्यक्रम को खुशनुमा माहौल में समापन करने की घोषणा के साथ पुनः नव वर्ष में नई किर्तिमान स्थापित करने के लिए अपील भी किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती