भ्रष्टाचार के खिलाफ यादव संघ प्रगति पैनल को मिल रहा समर्थन

भ्रष्टाचार के खिलाफ यादव संघ प्रगति पैनल को मिल रहा समर्थन 
मुंबई। यादव संघ का चुनाव लगभग १२ वर्ष बाद हो रहा है। 7 जनवरी 2024 को होनेवाले चुनाव को देखते हुए  यादव समाज में भारी उत्साह और खुशी का माहौल देखा जा रहा  है । यादव संघ में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ चुनाव मैदान में  एंड.सुभाष श्याम नारायण यादव पैनल प्रमुख के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए और यादव संघ के वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए चुनाव निशान ऑटो रिक्शा को लेकर उम्मीदवार के रूप में राम नगीना यादव, डॉ.शैलेश यादव, डॉ.लक्ष्मीकांत यादव ,जगदंबा प्रसाद यादव उर्फ जेपी यादव, अवधेश यादव, मोतीलाल यादव, राजकुमार यादव , रणविजय यादव, चुनाव मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों की कर्मठता को देखते हुए यादव समाज का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है। यादव संघ की कमेटी के हिसाब से एक वोटर नौ लोगो को वोटिंग कर सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न