डॉ.अमर यादव साने गुरुजी जीवन गौरव पुरस्कार से हुए सम्मानित

डॉ.अमर यादव साने गुरुजी जीवन गौरव पुरस्कार से हुए सम्मानित
मुंबई:माध्यमिक शिक्षक संघ व पतसंस्था सहकार मित्र  सुरेश डावरे  अमृत महोत्सव जन्मोत्सव 25 दिसंबर 2023के दिन कवि कालिदास नाटय मंदिर में सम्पन्न महोत्सव में डॉ .अमर बहादुर दिलीप कुमार यादव को साने गुरुजी जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। विशिष्ट उपस्थित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  अरुण गुजराथी , शिक्षण संचालक महाराष्ट्र पुणे डॉ.महेश पालकर संघ के अध्यक्ष  सुरेश डावरे।
डॉ. महेश पालकर ने डॉ. अमर यादव को प्रशस्ति चिह्न देकर सम्मानित किया।इसी  समारोह में सुप्रसिद्ध शिक्षक नेता आप्पा साहेब बागल के साथ ही शिक्षक मिलिंद चिन्ने भी साने गुरुजी जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित हुए।

Comments

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन