बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रधान पाठक श्री तुलेश्वर कुमार सेन का सम्मान*

*बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रधान पाठक श्री तुलेश्वर कुमार सेन का सम्मान*
छुई खदान/खैरागढ़/राजनांदगांव _ बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रधान पाठक श्री तुलेश्वर कुमार सेन दिव्यांग शिक्षक का सम्मान प्रांतीय सर्व सेन नाई समाज छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया।श्री तुलेश्वर कुमार सेन को इसी वर्ष राज भवन रायपुर में 05 सितंबर 2023 को छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्य पाल जी , मुख्य मंत्री जी,शिक्षा मंत्री जी के हाथों राज्य शिक्षक सम्मान मिला है।छत्तीसगढ़ राज्य में नशा मुक्ति अभियान के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में पहचान मिला है।नशा मुक्ति अभियान प्रचारक के रूप में नशा मुक्ति फ्लेक्स प्रदर्शनी,उद्बोधन,रैली,प्रोजेक्टर द्वारा नशा मुक्ति फिल्म दिखाना,साहित्य के क्षेत्र में भी अपनी लेखनी चलाते हैं।समसामयिक घटनाचक्र पर गीत,कविता,संस्मरण,लघु नाटक,आकाशवाणी श्रोता,लघु फिल्म में कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता,सभी प्रकार के रामायण, जस,सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच संचालन,आन लाइन ऑफ लाइन कवि सम्मेलन में मंच संचालन,आदर्श शिक्षक के रूप में पहचान रखते हैं।एक पैर से दिव्यांग होकर भी बहुत काम करते हैं।गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए अपना सहयोग करते हैं।अपना वेतन का दसवां हिस्सा समाज सेवा के लिए समर्पित कर देते हैं।बराबर हाथ पैर वाले पीछे हट जाते हैं वहां भी पहुंच जाते हैं ऐसे है बहुमुखी प्रतिभा के धनी तुलेश्वर कुमार सेन।दुर्ग संभाग के अंतर्गत सात जिला राजनांदगांव,कवर्धा,दुर्ग,बालोद, बेमेतरा,खैरागढ़_ छुई खदान _गंडई, मानपुर _मोहला _अम्बागढ़ चौकी के सर्व सेन नाई समाज के भाई बहनों का आगमन संस्कारधानी राजनांदगांव में हुआ था। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष श्री पुनीत राम सेन,प्रांतीय सचिव श्री भुवन लाल कौशिक,प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री किशन सेन, चुनाव अधिकारी खम्मन लाल शांडिल्य,पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनोद कुमार सेन, लक्ष्मी नारायण सेन,पूर्व पार्षद श्री देवशरण सेन,वकील साहब श्री धन्नू लाल सेन,जिला अध्यक्ष श्री शेष नारायण शांडिल्य,शिव कुमार श्रीवास,भागवत श्रीवास,निशा श्रीवास,पायल सेन,काजल श्रीवास सहित सातों जिला के जिला अध्यक्ष और उनके जिला बॉडी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती