रामनवमी के पावन अवसर पर नीलाम्बरी फाउंडेशन की जोरदार शुरुआत।

रामनवमी के पावन अवसर पर नीलाम्बरी फाउंडेशन की जोरदार शुरुआत। रामनवमी के पावन अवसर पर नीलाम्बरी फाउंडेशन की जोरदार शुरुआत हुई|पं.जमदग्निपुरी जी की अध्यक्षता में डॉ वर्षा सिंह जी ने अपने संचालन का लोहा मनवाया|लगभग 5 घंटे तक चले आयोजन को उन्होंने अपने संचालन की चतुराई से सबको बाँधे रखा|आयोजन में मुख्य अथिति आदरणीय साहित्यकार पवन तिवारी जी ,विशिष्ठ अतिथि आर के विश्वकर्मा जी, चेयरमैन आर के कालेज मलाड़ नालासोपारा,आ.आर पी रघुवंशी जी अध्यक्ष भारतीय जनभाषा प्रचार समिति,शक्ति स्वरूपा सौ.भावना तिवारी भावना फाउंडेशन की चेयरमैन व संस्थापिका,आ.शिवकुमार तिवारी जी मंच की गरिमा बढ़ा रहे थे| आयोजन दो सत्रों में विभाजित था|प्रथम सत्र में सरस्वती वंदन पूजन माल्यार्पण आदि था जिसे आयोजन अध्यक्ष मुख्य अथिति विशिष्ट अतिथियों ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न किया|अर्चना उर्वशी जी ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लगभग 40 कवि कवयित्रियों ने बहु विधाई रचनायें पढ़कर आयोजन को ऊँचाई प्रदान की|कवियों में श्रीन...