भांडुप में क्षत्रिय सेवा संस्था द्वारा राष्ट्र धर्म सम्मेलन भाग -2 का आयोजन

भांडुप में क्षत्रिय सेवा संस्था द्वारा राष्ट्र धर्म सम्मेलन भाग -2 का आयोजन
मुंबई: भांडुप पश्चिम स्थित एल.बी.एस . मार्ग स्थित  जैनम बँकट हॉल ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास 9अप्रैल,2023को शाम 4:00बजे से रात 8:00बजे तक  राष्ट्रधर्म सम्मेलन  भाग -2 का आयोजन मुंबई की सुप्रसिद्ध  क्षत्रिय सेवा संस्था द्वारा किया गया है।इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में ईशान्य मुंबई (उत्तर पूर्व मुंबई)के खासदार(सांसद) मनोज कोटक एवं मुख्य वक्ता के रूप में हिंदू एकोसिस्टम एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा उपस्थित रहेंगे। क्षत्रिय सेवा संस्था, मुंबई अध्यक्ष कुंवर रणंजय (के.आर.) सिंह हैं। संयोजक स्वामीनाथ मिश्रा एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.रमेश सिंह हैं।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न