स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को लेकर पूर्व नगरसेविका स्नेहा पांडे ने दी जन आंदोलन की चेतावनी

स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को लेकर पूर्व नगरसेविका स्नेहा पांडे ने दी जन आंदोलन की चेतावनी
भायंदर। शिवसेना की पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने मीरा भाईंदर महानगरपालिका के आयुक्त दिलीप ढोले को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि भाईदर पूर्व ,न्यू गोल्डन नेस्ट हनुमान मंदिर के बगल में स्थित लोकनेता गोपीनाथ मुंडे इन्डोर  स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स जल्द ही खिलाड़ियों एवं आम नागरिकों एवं सदस्यों के लिए शुरू किया जाए, वरना वे खिलाड़ी एवं नागरिकों के साथ जन आंदोलन करेंगी। लोकनेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पिछले 6 महीने से बंद पड़ा हुआ है, जिससे जो भी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के फीस धारक सदस्य हैं, उन्हें खेल की सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है, जिसके कारण मीरा भाईदर क्षेत्र के जो खिलाड़ी हैं, जो राष्ट्रीय स्तर ,राज्य स्तर ,एवं जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे थे ,उनके खेल प्रदर्शन पर भी इसका विपरीत असर पड़ा है । जिससे खिलाड़ियों और आम जनता में आक्रोश व्याप्त है । मीरा भाईदर शहर के खिलाड़ी इस इनडोर  स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रशिक्षण लेकर अपने मीरा भाईदर शहर का नाम देश में रोशन कर सकते हैं ,लेकिन 6 महीने से बंद पड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मीरा भाईंदर महानगरपालिका के प्रशासन के उदासीनता को दर्शाता है। मीराभाईंदर महानगरपालिका के प्रभाग क्रमांक 10 की पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे  एवं शिवसेना प्रवक्ता-शैलेश पांडे ने  इस विषय पर पहले भी कई  बार आयुक्त को पत्र व्यवहार कर निवेदन दिया था लेकिन मांग न माने  जाने के कारण एकबार फिर लिखित चेतावनी दी है कि यदि 1 सप्ताह के भीतर खिलाड़ियों ,फीस धारक सदस्यों तथा आम जनता के लिए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स शुरू नहीं किया गया तो वह उनको साथ में लेकर जन आंदोलन करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती