श्री साईं स्वामी समर्थ लॉन्ड्री चालक - मालक ट्रेड यूनियन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

श्री साईं स्वामी समर्थ लॉन्ड्री चालक - मालक ट्रेड यूनियन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न
कांदिवली। श्री साईं स्वामी समर्थ लॉन्ड्री चालक-मालक ट्रेड यूनियन का 7 वां वार्षिक अधिवेशन, होली मिलन तथा स्नेह सम्मेलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।  इस ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष ब्रिज कनौजिया ने बताया कि इसी आयोजन के दौरान कार्य प्रणाली पर विशेष चर्चा सत्र का आयोजन भी हुआ, जिसमें समाज को जागरूक करने, सबको एकजुट होने, लांड्री व्यवसाय को आधुनिक रूप देने, इस व्यवसाय से जुड़े लोगों और उनके परिजनों की सामाजिक, व्यवसायिक और आर्थिक स्थिति के साथ साथ सबके भविष्य को लेकर गहन चर्चा की गई ।  इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुमन कनौजिया, ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष ब्रिज कनोजिया , सचिव तुफानीराम कनोजिया , ट्रेजरर अशोककुमार कनोजिया ,  लालजी कनोजिया ,निलेश शाह, महादेव पालकर, उदय राज, बाबुलाल, मारकंडेय ,रंजीत , धर्मेन्द्र , अखिलेश कनोजिया,  इंद्रजीत धोबी,  विनोद,  सुरेश , मूलचंद,अशोक सहित यूनियन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवम् भारी संख्या में  सदस्यगण अपने परिवार सहित उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न