शब्दाक्षर महाराष्ट्र की भजन गोष्ठी

शब्दाक्षर महाराष्ट्र की भजन गोष्ठी 
हिंदी नव वर्ष के साथ नवरात्रि का पदार्पण भारतीय संस्कृति के इस पावन पर्व  के अवसर  पर चैत्र शुक्ल माह में शब्दाक्षर महाराष्ट  ने मांदुर्गा कीश्रद्धा में ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया  जो संस्कृति के प्रति हमारी निष्ठा को दृष्टिगत करती है l भजन दोपहरी एवं परिचर्चा में माँ के नौ रूप और नारी  के बहुत सुंदर सराहनीय विषय परसुंदर रचनायें प्रस्तुत की गयीl
।माँ शक्ति स्वरूपा और एक नारी सृष्टि का सृजन करने वाली अनंत शक्तियों की स्वामिनी धीरज संयम की मूर्ति विपदा में माँ काली का रौद्र रूप धारण करने वाली देवी को प्रतिनिधित्व करती दुर्गा का रूप बन जाती है ।इस समारोह का मार्गदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने किया।डॉ कनक  लता तिवारी अध्यक्ष महाराष्ट्र के दिव्य श्लोक से आयोजन प्रारंभ हुआ l बड़े ही उत्कृष्ट सुनियोजित ढंग से उन्होंने सबका गरिमापूर्ण स्वागत किया । मीनाक्षीने भाव पूर्ण सरस्वती वंदना की। फिर शुरू हुआ संचालन का मंजुल दौर जो लाल बहादुर कमल जी ने बखूबी अंजाम दिया ।इतने अद्भुत संचालन के लिए उन्हें बधाई  ।परिचर्चा से प्रारंभ हुई ये गोष्ठी l
प्रथम  कनक जी ने शब्दाक्षर  के बारे मे जानकारी दी और  बताया  कि 25 राज्यों में ये संस्था हिन्दी के प्रचार के लिए कार्य कर रही है l उन्होंने भविष्य के कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी lये भी कहा कि माँ शक्ति का भंडार है ।माँ की मन से वंदना कर हमें शक्ति का वरदान मिल जाता है ।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंबई की प्रसिद्ध कवियत्री डॉ  रोशनी किरण   ने की  और उनके कोकिला कंठ से मधुर रचनाएं सुनने  को मिली lसौभाग्य से बंगलुरु से एक बड़ी साहित्यकार प्रीति राही जी  जुड़ी और बहुत सुंदर स्वर में अपनी मधुर रचनाएं सुनाई l
सिंध वासिनी तिवारी ,बिट्टू जैन ,मीना क्षी शर्मा ,आत्मिक श्रीधर ,राजीव मिश्र,सत्यभामा सिंह,शिव कुमार सिंह,लाल बहादुर कमल,डॉ कनक लता तिवारी ,राहुल सिंह ओज  , नंदिता माजी शर्मा आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की l
एक एक माला गुँथकर जैसे माला पिरोई जाती है और हार को पहना या पहनाया जाता है वैसे ही सभी रचनाकार बहनों  और भाइयों ने अपने सुंदर मधुर भजनों की माला को माँ के चरणों में समर्पित  किया lउपाध्यक्ष बिट्टू जैन ने धन्यवाद ज्ञापन कर आयोजन को एक निश्चित मोड़ दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती