मुंबई की सर्वश्रेष्ठ नगरसेविका के सुपुत्र प्रतिक यादव का जन्म दिन मनाया गया

मुंबई की सर्वश्रेष्ठ नगरसेविका  के सुपुत्र प्रतिक यादव का जन्म दिन मनाया गया
मुंबई: भांडुप पश्चिम में कांदिवली की वरिष्ठ एवं मुंबई की सर्वश्रेष्ठ नगरसेविका सुनीता रामनगीना यादव के सुपुत्र प्रतिक यादव (सन्नी)का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस  अवसर पर प्रतिक यादव (सन्नी) को बधाई देने हेतु आल इंडिया यादव महासभा मुंबई के महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव , डॉ .अमर बहादुर यादव , निमिशा प्रतिक यादव, रविंद्र यादव,कैलाशी यादव, सीमा यादव,वरिष्ठ शिक्षाविद् मयाशरण सिंह, विनोद कुमार दुबे एवं समाजसेवी राकेश रमाशंकर यादव जैसे गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न