अनिल गलगली समाज के आदर्श

अनिल गलगली समाज के आदर्श 
मुंबई: देश के मशहूर पत्रकार, मासिक पत्रिका अग्निशिला के संपादक,आर टी आई कार्यकर्ता,कोविड काल में सबसे बढ़कर अपने प्राणों की परवाह किए बिना जनता की नि:स्वार्थ सेवा करने वाले  अनिल वेदव्यास गलगली को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष बांद्रा पश्चिम स्थित रंग शारदा सभागार में 2020-2021राज्य स्तरीय जीवन गौरव पुरस्कार अंतर्गत कांतीलाल जोशी अन्य हिंदी भाषी लेखक पुरस्कार मुंबई भाजपा अध्यक्ष पूर्व शिक्षा मंत्री एड आशिष शेलार , लोकप्रिय विधायक राजहंस सिंह ,अभिनेता आशुतोष राणा, अमरजीत मिश्र, डॉ.संजय सिंह, डॉ.सुनील कुलकर्णी, सचिन निंबालकर, डॉ.करूणाशंकर उपाध्याय, प्रसाद काथे, गजानन महतपुरकर, विकास दवे , भारती गोरे,आनंद मिश्र, आनंद सिंह की गरिमामय उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया। इस उपलक्ष्य में शिक्षाविद् फोरम के अध्यक्ष,आल इंडिया यादव महासभा मुंबई के महासचिव,मानववादी लेखक संघ,निर्मला फाऊंडेशन,
राजभाषा हिंदी प्रचार संस्थान जैसी तीन महत्वपूर्ण संस्थाओं के कार्याध्यक्ष समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने श्री गलगली के बारे में कहा कि वे एक संपादक, पत्रकार, साहित्य सेवा,समाज सेवा और आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में देश हित में सर्वश्रेष्ठ काम कर रहे हैं। अकादमी के कार्याध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.शीतला प्रसाद दुबे एवं सदस्यों के निष्पक्ष ऐतिहासिक निर्णय हेतु कृतज्ञता ज्ञापित किया है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न