सांसद पूनम महाजन की 10 साल की बेटी को नरेंद्र मोदी ने दिया दादा का प्यारअविका राव ने प्रधानमंत्री को बताया सबसे कूल

सांसद पूनम महाजन की 10 साल की बेटी को नरेंद्र मोदी ने दिया दादा का प्यार
अविका राव ने प्रधानमंत्री को बताया सबसे कूल

मुंबई/नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता तथा अपने मित्र रहे स्वर्गीय प्रमोद महाजन की बेटी सांसद पूनम महाजन के पूरे परिवार से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ गहरी आत्मीयता प्रकट की अपितु पूनम महाजन की 10 साल की बेटी अविका राव को एक दादा का भरपूर प्यार भी दिया। प्रधानमंत्री ने पूनम महाजन और उनके परिवार वालों के साथ करीब आधे घंटे बिताए। इस बीच उन्होंने पूरे परिवार जनों का न सिर्फ हालचाल जाना अपितु बच्चों के साथ मस्ती भरे क्षण भी बिताए। प्रधानमंत्री से मिलने गए पूनम महाजन के साथ उनके पति आनंद राव, बेटी अविका राव, बेटा आद्या राव और उनकी मां रेखा महाजन भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविका राव से खूब बातें की। उन्होंने अविका का अर्थ पूछा तो पूनम महाजन ने बताया कि अविका का अर्थ सूर्योदय होता है। अविका प्रधानमंत्री को आजोबा (दादा) कह कर संबोधित करती रही। उसने खुद से बनाई हुई एक मोर की पेंटिंग भी प्रधानमंत्री को गिफ्ट किया। मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री से मिलने के बाद अविका ने कहा कि प्रधानमंत्री सबसे कूल इंसान हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न