अपनी मेहनत से अपना मुकाम बना रहे गायक राकेश तिवारी बबलू

अपनी मेहनत से अपना मुकाम बना रहे गायक राकेश तिवारी बबलू 
मुंबई। बिना किसी विरासत और पृष्ठभूमि के जब कोई कलाकार अपनी मेहनत और लगन के बल पर अपना मुकाम बना लेता है, तो वह सब के दिलों पर राज करता है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के मडियाहू तहसील स्थित घमहापुर गांव के मूल निवासी राकेश तिवारी बबलू ने आज अपने मधुर और संदेश पूर्ण गीतों के माध्यम से सुनने वालों के दिलों में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। बचपन में संत समागम और भजन कीर्तन में भाग लेने की प्रवृत्ति ने कब उन्हें गायक बना दिया, इसका उन्हें पता ही नहीं चला। हिंदी ,भोजपुरी और अवधि भाषाओं में धार्मिक और सामाजिक गीतों के माध्यम से राकेश तिवारी बबलू को लोग मनोज तिवारी की टू कॉपी कहते हैं। अश्लीलता और फूहड़ पन से कोसों दूर उनके गीतों को पूरे परिवार के साथ सुना जा सकता है। राकेश तिवारी ऑफिशियल चैनल के माध्यम से वे अपने गीतों को प्रस्तुत करने जा रहे हैं। टी सीरीज, रिच इंटरनेशनल समेत कई कंपनियों के माध्यम से भी उनके नए गीतों को सुना जा सकेगा।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती