माधवी मंगेश पिंपले हुई सेवानिवृत्त

माधवी  मंगेश पिंपले हुई सेवानिवृत्त
मुंबई:गोरेगांव म्युनिसिपल सेकंडरी स्कूल पहाड़ी में एक भव्य समारोह में माधवी मंगेश पिंपले की सेवानिवृत्ति समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्या अतुला कारलुकर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मीशंकर तिवारी उपस्थित थे। समारोह में मंगेश पिंपले, विरोधी यादव, डॉ अमरबहादुर यादव, सुनील चौधरी, योगेश तिवारी, धीरज कश्यप,विजय बोराखडे,  धर्मेंद्र चौरसिया, सरोज चौधरी, मेघा घाडगे,निशा यादव, प्रीती संखे, ज्योति दुबे, शीला जैसवार,इंदिरा चौधरी सहित कई गणमान्य शिक्षकों की उपस्थिति रही। समारोह में सभी ने श्रीमती पिंपले का शाल, पुष्प गुच्छ और भेंट वस्तु देकर सत्कार किया ।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न