जाने- माने कलाकार सुनील कुमार मंजुल जी *होस्ट किशोर जैन के साथ।
*जाने- माने कलाकार सुनील कुमार मंजुल जी *होस्ट किशोर जैन के साथ। "दिव्यालय एक व्यक्तित्व परिचय" में हुआ साक्षात्कार! अतिथि: सुनील कुमार मंजुल जी होस्ट: किशोर जैन रिपोर्ट: सुनीता सिंह "सरोवर" हमारी भारतीय संस्कृति और कला का काफी गहरा संबंध है कला में अपनी अभिव्यक्ति की शैली कलाकार करता है l गायक गाने के द्वारा, वादक अपने वादन द्वारा और चित्रकार अपने रंगों एवं आकृतियों द्वारा l चित्रकला ऐसी कला है जिसमें व्यक्ति रंगों की प्रकृति, रंगों के मनोविज्ञान के माध्यम से जड़ चेतना स्वरुपों को चित्रित कर अपनी क्षमताओं का विकास करता है l मुकेश जी का गाया गाना फ़िल्म बूँद जो बन गये मोती से ह ये कोंन चित्रकार है ये कौन चित्रकार ये चित्रकार आज के मेहमान हैं आदरणीय सुनील कुमार मंजुल जी l प्र. 1.सर आप बिहार के किस शहर से हैं ? और आपकी शिक्षा- दीक्षा कहाँ से हुई? उत्तर- जी मैं बिहार की राजधानी पटना सीटी से हूँ, वही के एक प्रसिद्ध मारवाड़ी स्कूल से ही मेरी शिक्षा हुई, ऐसा भी कह सकते हैं, की मेरे पिता और पितामह ने भी वही से शिक्षा ग्रहण की और मेरा सौ...