आंखें*चिरकाल से जागती आंखें,अब सोना होगा क्या ‌?

*आंखें*
चिरकाल से जागती आंखें,
अब सोना होगा क्या ‌?
बड़े-बड़े जख्मों की पीड़ा,
 हंसती आंखों से मैं पीती ,
प्रश्न चिन्ह कुछ आंखों में है,
 अब रोना होगा क्या?
आंखें झर-झर सरिता बन गई ,
पथराई है पाहन-सी ,
 भावों  की हर कली मुरझाई ,
अब भिगोना होगा क्या?
 जादू करते नयन तुम्हारे,
 नजर को मेरे नजर लग गई,
 खिली- खिली वह खटक रही है,
 अब टोना होगा क्या?
 जन्म लिया तब से पाया है,
 चाही और अनचाही चीजें ,
रिक्त समय ना रिक्त जगह है,
 अब खोना होगा क्या?
जीते -जीते जी ना पाएं,
 उधड़े रिश्ते सी ना पाएं ,
बिखर गए यादों के मोती,
 अब पिरोना होगा क्या ?
चिरकाल से जगाती आंखें,
अब सोना होगा क्या?

श्रीमती सिंधवासिनी  तिवारी 'सिंधु'

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती