श्रीमद्भागवत कथा पश्चात महायज्ञ, महाप्रसाद,पुस्तक लोकार्पण

श्रीमद्भागवत कथा पश्चात महायज्ञ, महाप्रसाद,पुस्तक लोकार्पण 
उन्नाव
जनपद के शुक्ला खेड़ा में आयोजित नव दिवसीय शत् चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा 18 नवंबर 2023 से अनवरत चल रहा है जिसकी पूर्णाहुति आज हुई।श्रीमद् देवी भागवत महापुराण परम पूज्य आचार्य श्रीकृष्ण द्विवेदी महराज के मुखारविंद से हुआ जिसका आनंद सभी ने लिया।हवन,पूजन पश्चात महाप्रसाद की व्यवस्था तत्पश्चात वरिष्ठ कवियत्री विद्युत प्रभा चतुर्वेदी सृजित ' वंदना के स्वर ' का व्यासपीठ से लोकार्पण हुआ।यह कार्यक्रम मुंबई की राष्ट्रीय साहित्यिक,सामाजिक, सांस्कृतिक‌ एवं आध्यात्मिक संस्था हृदयांगन के तत्वावधान में संपन्न हो रहा है।संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विधु भूषण त्रिवेदी विद्यावाचस्पति के साथ आयोजन,संयोजन करने वाले भक्तों में नीरज कान्त सोती डा० विद्युत प्रभा 'मंजू ' राष्ट्रीय अध्यक्ष,डा० तेजपाल गुप्ता महासचिव,अमिताभ दीक्षित,शुभम् त्रिवेदी,लविन,राघवेंद्र शुक्ल,प्रद्युम्न महराज मुख्य रूप से साक्षी हैं।संस्था के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त शक्ति पीठ से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होने जा रहा है जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार नीरजकांत सोती (बिजनौर )और नीरज पांडे (रायबरेली) करेंगे तथा मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से अरूण मिश्र अनुरागी, डॉ शारदा प्रसाद दूबे उपस्थित होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती