विंध्याचल धाम में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन*

*विंध्याचल धाम में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन*
मुंबई- विंध्याचल धाम,मिर्जापुर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन भांडुप, मुंबई के समाज सेवी एल.एन.दीक्षित द्वारा 18 नवंबर से आयोजित किया गया है।
   जिसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री प्रभम भारद्वाज जी प्रवचन कर लोगों को ज्ञान प्रदान कर रहे हैं।
    आयोजन कर्ता सुरियांवा निवासी एल.एन.दीक्षित ने बतलाया है कि कथा प्रवचन सुनने श्रद्धालुओं की भारी भीड उमड रही है।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती