वाग्धारा ने किया गोपाल शर्मा, मनोज गोयल व सलीम ताज को सम्मानित

वाग्धारा ने किया गोपाल शर्मा, मनोज गोयल व सलीम ताज को सम्मानित
मुंबई। साहित्य,संस्कृति व समाजिक क्षेत्र की अग्रणी संस्था वाग्धारा ने नई पहल करते हुए ज्ञान सेवा और उद्यम का सम्मान किया।  गणमान्यजन की उपस्थिति से खचाखच भरे ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल यारी रोड में यह समारोह सम्पन्न हुआ।
वाग्धारा की ओर से पहला डॉ शंकरलाल सारस्वत सम्मान वरिष्ठ लेखक व पत्रकार गोपाल शर्मा को जबकि नेत्रपाल सिंह रेल सेवा सम्मान मध्य रेल के वरिष्ठ अधिकारी मनोज कुमार गोयल को प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप 11 हजार रुपए की राशि , प्रमाण पत्र व सम्मान चिन्ह अर्पित किया गया। इसके साथ ही देश भर से   चुने गए उद्यमियों को वाग्धारा उद्योग रत्न सम्मान से नवाजा गया। मलयालम मनोरमा के पत्रकार सलीम ताज, बैंकिंग क्षेत्र के अंकित चौहान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की सरचिटणीस शालिनी ठाकरे, फ़िल्म अभिनेता व बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला, निर्देशक करन राजदान,पश्चिम बंगाल के इस्पात मंत्री श्रीकांत महतो और चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर के कार्यकारी प्रिंसिपल प्रशांत काशिद व मनसे विभाग अध्यक्ष संदेश देसाई की उपस्थिति में सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। अभिनेता व लेखक रवि यादव व अभिनेत्री श्रद्धा मोहिते ने मंच संचालन किया। मनीषा जोशी व ऋतिक गुप्ता ने प्रबंधन व्यवस्था की अगुवाई की।
 समारोह में प्रसिद्ध नृत्यंगना जयंतीमाला मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र कोठेकर, अभिलाष अवस्थी, संजय शर्मा अमान,समाजसेवी रामकुमार पाल, गीतकार शेखर अस्तित्व, संध्या पांडेय, भार्गव तिवारी, अंकित मिश्रा, रंगकर्मी बेला बारोट, देव फौजदार, एक्टर राजेश मिश्रा आदि प्रमुख अतिथि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती