सरदार पटेल का कर्ज चुकाना है,सम्मान वापस दिलाना है*

*सरदार पटेल का कर्ज चुकाना है,सम्मान वापस दिलाना है*
मुंबई-सरदार सम्मान संकल्प आंदोलन समिती,गुजरात द्वारा *सरदार पटेल का कर्ज चुकाना है,सम्मान वापस दिलाना है* आंदोलन की रूपरेखा तय करने हेतु *पाटीदार पंचायत* 
का आयोजन शनिवार दिनांक 30.11.2023 को दोपहर 12 बजे से
सरदार वल्लभ भाई पटेल मेमोरियल सोसाइटीज हाल,गांधी-सरदार स्मृति चौक,सर्किट हाउस के सामने,शाही बाग,अहमदाबाद पर की गई है।
   आयोजको ने *माँ उमिया,माँ अन्नपूर्णा, माँ खोडियार* को मानने वाले सभी *लेवा,कडवा,आंजना पाटीदार,एवम कूर्मि समाज बंधुओं* को निमंत्रण दिया है कि वे सरदार सम्मान संकल्प आंदोलन को समर्थन देने हेतु इस पंचायत में शामिल हों।
  ज्ञातव्य है कि *अहमदाबाद के मोंटेरा स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम* कर दिया गया है।इस अवैध नामकरण के विरोध में सरदार पटेल के जन्म स्थल करमसद के
युवकों ने *सरदार पटेल का कर्ज चुकाना है,सम्मान वापस दिलाना है* आंदोलन की शुरूआत की है।
इस आंदोलन को व्यापक स्वरूप
प्रदान करने हेतु पाटीदार पंचायत 
का आयोजन किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न