भारत की आत्मा गांवों में बसती है – कृपाशंकर सिंह जौनपुर में ग्रामीणों ने किया सम्मान

भारत की आत्मा गांवों में बसती है –  कृपाशंकर सिंह 
जौनपुर में ग्रामीणों ने किया सम्मान

जौनपुर। भारत गांवों का देश है। भारत की आत्मा गांवों में बसती है। गांवों का विकास किए बिना देश का विकास संभव नहीं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार गांवों को आत्मनिर्भर और खुशहाल बनाने की दिशा में सराहनीय काम कर रहे हैं। किसानों को सम्मान निधि देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे के बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित महमदपुर गांव में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए उपरोक्त बातें कही।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के उत्पादन को अधिक से अधिक मूल्य पर खरीदा जा रहा है, जिससे किसान खुशहाल हैं। इस अवसर पर पूर्व सांसद रमेश दुबे, समाजसेवी श्यामराज सिंह, समाजसेवी गुड्डू तिवारी , डॉ श्रीपाल पांडे, राम अनंद पांडे, अमरनाथ तिवारी, सुरेश तिवारी, कैलाश नाथ पांडे, रमेश पांडे, प्रमोद पांडे , मृत्युंजय पांडे, प्रमोद यादव, प्रवेश पांडे, सूरज पांडे,राहुल पांडे, चंचल सिंह, श्रवण तिवारी, लालमणि नाविक, खरपत्तु नाविक समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती