हस्ताक्षर सिखाने वाली समाजसेविका इरम फरीदी का किया गया सम्मान

हस्ताक्षर सिखाने वाली समाजसेविका इरम फरीदी का किया गया सम्मान
मुंबई। मुंबई में, वाउ आइकेनिक,, अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमे कई उद्योगपति, समाजसेवी  बिज़नेस मैन और फ़िल्म जगत के बड़ी बड़ी शख्सियत को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। उसी सम्मान की कडी में समाजसेविका इरमफरीदी को अवार्ड देकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि इरमफरीदी ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया था। उस मुहीम मे हजारों लोगो को अपना हस्ताक्षर करना सिखाया, जिससे आज वे आसानी से सरकारी योजनाओं मे अपना हस्ताक्षर कर सकते है एवं इरम फरीदी के इस अभियान में उनकी मेहनत खूब रंग लाई इरम फरीदी ने कई अच्छे काम किए जिसके चलते कल उन्हें वाओ आईकॉनिक अवार्ड से नवाजा गया एक फिल्म निर्मात्री भी हैं आने वाले दिनों में उनकी चार फिल्में रिलीज होंगी। उन्होंने एक और फिल्म का घोषणा किया मंच पर जब अवार्ड दिया जा रहा था तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूंज रहा था । संदीप सोपारकर के साथ एक बढ़िया परफॉर्मेंस भी किया गया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाली इरम फरीदी आज मुंबई के फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं लेकिन उत्तर प्रदेश से उनका गहरा ताल्लुक आज भी है। सफलता के शिखर पर पहुंच चुकी हैं इरम फरीदी  आम लोगों से नॉर्मल ढंग से ही मुलाकात करती है। उनके मन में गरीबी अमीरी का कोई भेदभाव नहीं है एक समान से सब को सम्मान दिया करती हैं। गरीबों के मदद के लिए अगर वह कुछ कर सकती हैं तो बिल्कुल पीछे नहीं हटती, शायद यही वजह है पिछले कई सालों से उन्हें तमाम अवार्ड मिलते आ रहे हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए इरम फरीदी ने बताया कि इस इज्जत को पाने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है आज उसी मेहनत का परिणाम है कि मुझे इज्जत मिल रही है।कार्यक्रम की आयोजक शोभा ने भी जमकर इरम फरीदी सहित तमाम लोगों की तारीफ की

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती