नगरसेविका स्नेहा पांडे के कार्यालय में लोगों ने सुनी मन की बात

नगरसेविका स्नेहा पांडे के कार्यालय में लोगों ने सुनी मन की बात
भायंदर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात सुनने और देखने के लिए आज पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश  पांडे के भाजपा जनसेवा जनसंपर्क कार्यालय ,ऑफ़िस  न 3,सोनम बसेरा,फेस 9,महलक्ष्न्मी स्वीटस के पास,न्यू गोल्डन नेस्ट भायंदर पूर्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश  पान्डे, स्नेहा पांडे , अमरनाथ तिवारी,एल आर पांडे ,एड़ अरुण दुबे,बी एस पाठक, फूलकुमार झा,के डी लाल, प्रदीप तिवारी, रविन्द्र तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, अरविंद शुक्ल,नितिन ओझा,अभिषेक  दुबे, गोविंद  दुबे,अविनाश चौरसिया,संजय चौहान, विशाल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न