हिंदू धर्म में धार्मिक यात्राओं का विशेष पौराणिक महत्व– पं. लल्लन तिवारीभोर भ्रमण समिति ने डॉ राकेश मिश्रा को दी शुभकामनाएं

हिंदू धर्म में धार्मिक यात्राओं का विशेष पौराणिक महत्व– पं. लल्लन तिवारी
भोर भ्रमण समिति ने डॉ राकेश मिश्रा को दी शुभकामनाएं

भायंदर हिंदू धर्म में धार्मिक यात्राओं का विशेष पौराणिक महत्व है। यही कारण है कि आदि गुरु शंकराचार्य ने भारत के चार दिशाओं में स्थापित चार प्रमुख तीर्थों की यात्रा की और लोगों को चार धाम की यात्रा के लिए प्रेरित किया। भोर भ्रमण समिति द्वारा जेसल पार्क स्थित राहुल बंगला में आयोजित,समाजसेवी डॉ राकेश मिश्रा की चार धाम यात्रा के पूर्व रखे गए सम्मान समारोह में बोलते हुए भायंदर के प्रख्यात समाजसेवी तथा राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में एडवोकेट आरजे मिश्रा, डॉ मुरलीधर पांडे, डॉ त्रैलोक्यमणि त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, माता कृपाल उपाध्याय, प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र, बृजमणि दुबे, समाजसेवी संजय दुबे ,रविंद्र त्रिपाठी, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, लल्लू तिवारी,प्रेमनाथ आदि का समावेश रहा। उपस्थित सभी लोगों ने डॉ राकेश मिश्रा को मंगलमय धार्मिक यात्रा की शुभकामनाएं दी। डॉ राकेश मिश्र ने कहा कि वह सबके कल्याण की कामना के साथ चार धाम की यात्रा पर जा रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती