बीजेपी जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास की चेतावनी के बाद बैकफुट पर आयुक्तटैक्स में की गई बढ़ोतरी वापस

बीजेपी जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास की चेतावनी के बाद बैकफुट पर आयुक्त
टैक्स में की गई बढ़ोतरी वापस

भायंदर। भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार युवा जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास द्वारा टैक्स में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने के लिए महापालिका आयुक्त दिलीप ढोले को लिखे गए चेतावनी पत्र का 24 घंटे में असर देखने को मिला। आयुक्त ने टैक्स में की गई बढ़ोतरी को वापस ले लिया। मीरा भायंदर के नागरिकों के लिए यह एक अच्छी खबर रही। यही कारण है कि लोगों ने इस अच्छे काम के लिए बीजेपी जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास को धन्यवाद दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न